23 साल की ब्यूटी इन्फ्लुएंसर कर रही थी Live, गिफ्ट देने के बहाने आए हमलावर ने गोलियों से भूना

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2025 02:13 PM

beauty influencer valeria marquez shot dead during live stream in mexico

जीवन-मृत्यु कुदरात का एक ऐसा चक्र हैं जो हर वक्त चलता रहता है। हंसते खेलते इंसान के दरवाजे पर मौत कब दस्तक दे जाएगी नहीं पता।यह किसी को नहीं पता कि मौत कब आएगी और कब दस्तक देगी। हाल ही में मैक्सिको की एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।...

मुंबई: जीवन-मृत्यु कुदरात का एक ऐसा चक्र हैं जो हर वक्त चलता रहता है। हंसते खेलते इंसान के दरवाजे पर मौत कब दस्तक दे जाएगी नहीं पता।यह किसी को नहीं पता कि मौत कब आएगी और कब दस्तक देगी। हाल ही में मैक्सिको की एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब ब्यूटी इन्फ्लुएंसर का निधन हुआ तब वह टिकटॉक पर लाइव-स्ट्रीमिंग कर रही थी। जी हां, की टिकटॉक पर लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मेक्सिको के जलिस्को के ग्वाडलजारा शहर की है, जहां एक शख्स 23 साल की वेलेरिया मार्केज को गिफ्ट देने के बहाने उसके ब्यूटी सैलून में घुसा और फिर उस पर गोली चला दी।

PunjabKesari

 

जब यह घटना हुई तब मार्केज अपने ब्लॉसम द ब्यूटी लाउंज नाम के सैलून से लाइवस्ट्रीम कर रही थीं। फुटेज में टिकटॉकर को एक टेबल पर बैठ अपने फॉलोअर्स से बात करते हुए देखा जा सकता है। घटना से कुछ सेकंड पहले उसे यह कहते हुए सुना गया "वे आ रहे हैं।" इसके बाद बैकग्राउंड में एक आवाज आती है "हे, वेल?" मार्केज ने जवाब देते हुए कहा- "हां।"कुछ ही देर बाद बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज सुनाई देती है।

PunjabKesari

मार्केज अपनी पसलियों को पकड़ती हैं और फिर टेबल पर गिर जाती हैं। एक शख्स उनका फोन उठाता हुआ दिखाई देता है। वीडियो खत्म होने से पहले लाइवस्ट्रीम पर उनका चेहरा कुछ देर के लिए दिखाई देता है। मार्केज ने लाइवस्ट्रीम के दौरान कहा था कि जब वह वहां नहीं थीं तब कोई शख्स सैलून में उनके लिए एक महंगा गिफ्ट लेकर आया था। वह थोड़ी चिंतित भी दिख रही थी। उन्होंने कहा था कि वह उस शख्स के वापस आने का इंतजार नहीं कर रहीं।

PunjabKesari

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्केज के सीने और सिर में गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि बंदूकधारी मोटरसाइकिल पर आया था और उसने उसे गिफ्ट देने का नाटक किया।

पुलिस ने बताया कि मार्केज की हत्या की जांच फेमिसाइड के प्रोटोकॉल के मुताबिक की जा रही है जिसका मतलब है लिंग के आधार पर महिलाओं या लड़कियों की हत्या हालांकि इस हमलावर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

बता दें कि मार्केज के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लगभग 2,00,000 फॉलोअर्स थे और वह ब्यूटी लाइफस्टाइल से जुड़ी क्लिप शेयर किया करती थीं। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!