Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2025 11:41 AM

'ऊ अंटावा' एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।सामंथा रुथ प्रभु का नाम लंबे समय से 'राज एंड डीके' के राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। अब तो उन्होंने डायरेक्टर के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करनी...
मुंबई: 'ऊ अंटावा' एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।सामंथा रुथ प्रभु का नाम लंबे समय से 'राज एंड डीके' के राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। अब तो उन्होंने डायरेक्टर के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करनी शुरू कर दी हैं। कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर संग तस्वीर शेयर कर उन्होंने पोस्ट में 'नई शुरुआत' का हिंट दिया था जिससे फैंस कयास लगाने लगे कि उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। खैर। अब उन्होंने राज संग नई फोटोज शेयर की हैं जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
साउथ एक्ट्रेस Samantha Ruth Pabhu अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'शुभम' के प्रमोशन में बिजी हैं। 14 मई को उन्होंने राज निदिमोरु के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। पहली फोटो में वो राज के साथ एक सिनेमा हॉल में पोज दे रही हैं।

दूसरी तस्वीर में सामंथा राज के कंधे पर सिर रखकर आराम से फ्लाइट में सेल्फी ले रही हैं।

इन्हीं फोटोज की वजह से दोनों के डेटिंग रूमर्स फिर से फैल गए हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है हालांकि तस्वीरें तस्दीक कर रही हैं कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है।उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हमारे साथ #SUBHAM देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए धन्यवाद! हमारा पहला कदम- दिल, पागलपन और इस यकीन से प्रेरित है कि नई ताजा कहानियां मायने रखती है। हम शुभम के साथ त्रालला मूविंग पिक्चर्स हैं। जर्नी शुरू हो गई है। वाह, क्या शुरुआत है!'
बता दें कि सामंथा तलाकशुदा हैं। उनकी पहली शादी नागा चैतन्य से हुई, पर इनका तलाक हो गया। डिवॉर्स के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली, जो फेमस एक्ट्रेस हैं। अब फैंस दावा कर रहे हैं कि सामंथा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं। राज की बात करें तो रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को 2025 में 'शुभम' के अलावा Maa Inti Bangaram में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग अभी चल रही है। उनकी एक हिंदी वेब सीरीज भी आने वाली है जिसका नाम 'Rakt Brahmand: The Bloody Kingdom है। ये नेटफ्लिक्स पर आएगी।