मैं 44 बरस की..तू 37 बरस का..तलाक के बाद 'ग्राम चिकित्सालय' फेम अमोल पाराशर को डेट कर रहीं कोंकणा सेन! अफेयर की खबरों के बीच पहली बार दिखीं साथ

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2025 11:26 AM

konkona sen sharma dating amol parashar after her divorce from ranvir shorey

प्यार में ना उम्र देती जाती है और ना ही कुछ और बस हो गया तो हो गया। प्यार के आगे उनके लिए उम्र महज एक नम्बर बनकर ही रह गया है। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपने से बड़े शख्स को डेट कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड...

मुंबई: प्यार में ना उम्र देती जाती है और ना ही कुछ और बस हो गया तो हो गया। प्यार के आगे उनके लिए उम्र महज एक नम्बर बनकर ही रह गया है। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपने से बड़े शख्स को डेट कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हसीना का नाम शामिल हो गया।

PunjabKesari

ये हसीना और कोई नहीं बल्कि  कोंकणा सेन शर्मा हैं। पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं कि कोंकणा सेन 7 साल छोटे एक्टर अमोल पराशर को दिल दे बैठी हैं और ऐस लगता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब कोंकणा सेन हाल ही वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' फेम अमोल पराशर की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं। कोंकणा को देखते ही अमोल पराशर खुशी से चहक उठे और उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद कोंकणा सेन और अमोल पराशर ने एक साथ पोज दिए।

PunjabKesari


बेशक, अमोल पराशर और कोंकणा सेन ने अपने रिलेशनशिप की अटकलों पर खुलकर रिएक्ट नहीं किया, पर दोनों पब्लिकली पहली बार साथ नजर आए, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर सकते हैं।मालूम हो कि कोंकणा सेन और अमोल फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' जैसी फिल्मों में साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

PunjabKesari


बता दें कि कोंकणा ने साल 2007 में रणवीर शौरी को डेट करना शुरू किया था। इस बीच वे रणीवर संग लिवइन में रहीं। साल 2010 में एक्ट्रेस बिन ब्याहे ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।बाद में साल 2010 में रणवीर और कोकंणा ने शादी कर ली थी। शादी के बाद साल 2011 में कोंकणा और रणवीर ने बेटे हारून का वेलकम किया हालांकि रणवीर और कोंकणा की शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और 10 साल की शादी के बाद कपल ने 2020 में तलाक ले दिया था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!