Bollywood Top 10: कॉमेडियन राकेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पति विराट के संन्यास पर अनुष्का का भावुक पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 12 May, 2025 06:07 PM

read entertainment world top 10 news

मशहूर कन्नड़ कॉमेडियन राकेश पुजारी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 33 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। कॉमेडियन की इस तरह अचानक मौत से उनके फैंस, दोस्तों और करीबियों को गहरा सदमा लगा है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस...

मुंबई. मशहूर कन्नड़ कॉमेडियन राकेश पुजारी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 33 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। कॉमेडियन की इस तरह अचानक मौत से उनके फैंस, दोस्तों और करीबियों को गहरा सदमा लगा है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट ने सोमवार को एक पोस्‍ट के जरिए अपने 14 साल लंबे टेस्‍ट करियर का अंत कर दिया। वहीं, कोहली के संन्‍यास पर उनकी पत्नी अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन सामने आया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

 

मशहूर कॉमेडियन राकेश पुजारी का 33 की उम्र में निधन, दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में पड़ा दिल का दौरा


मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर कन्नड़ कॉमेडियन राकेश पुजारी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 33 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। कॉमेडियन की इस तरह अचानक मौत से उनके फैंस, दोस्तों और करीबियों को गहरा सदमा लगा है और वे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
 
मेरे लिए रोज नमाज करती है, हर प्रार्थना में रोती..मां की ममता में डूबीं हिना खान ने लुटाया प्यार, कहा- उनके जैसा कोई नही है
 
11 मई, रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया गया। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक अपनी मांओं के प्रति अपना प्यार जाहिर करते नजर आए और सोशल मीडिया पर उनके साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते दिखे। वहीं, एक्ट्रेस हिना खान भी इस अवसर पर अपनी मां की ममता में डूबी दिखीं और उन्होंने अपनी मां के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जो सबको काफी इमोशनल कर रहा है।
 

'उर्दू में लिख कर भेजो, अंग्रेजी नहीं समझ आई होगी अनपढ़ों को..सीजफायर उल्लंघन पर अली गोनी की कड़ी प्रतिक्रिया

22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान से अपना बदला पूरा किया। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान और भी बौखला गया और लगातार गोलीबारी करने लगा। इसके बाद दोनों देशों में हालात तनावपूर्ण हो गए। इसी बीच 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर का ऐलान किया, जिससे सबको राहत की सांस मिली, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया, सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सहित गुजरात के कुछ हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन को रोके जाने की खबरें सामने आईं। वहीं, अब संघर्ष विराम के उल्लंघन पर एक्टर अली गोनी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

तलाक के सालों बाद जुड़वा बच्चों की मां बनीं ये हसीना

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड का घर एक बार फिर किलकारियों से गूंज उठा है। जी हां, 39 की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। उनकी गोद में जुड़वां बच्चों (1 बेटा और 1 बेटी) की किलकारी गूंजी है। उन्होंने मदर्स डे के खास मौके पर अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। वो पहले से ही एक बेटी की मां हैं। उन्होंने इंस्टा पर  तीन बच्चों के पैरों की फोटो शेयर की जिनमें से दो एकदम नन्हे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'साल 2025 का मदर्स डे ऐसा होगा, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। इस साल मैं उस परिवार के पूरा होने का जश्न मनाने के लिए एक्साइटेड हूं, जिसे बनाने के लिए मैंने सालों तक कोशिश की। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।'

डेढ़ महीने की बेटी को सीने से चिपका अथिया शेट्टी ने लुटाया प्यार, मदर्स डे पर पति KL राहुल ने शेयर की Beautiful Pic

हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है। 11 मई को भी मदर्स डे का जश्न देखने को मिला। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स ने अपनी मांओं पर खूब प्यार लुटाया। बी-टाउन की कई हसीनाओं के लिए ये दिन बेहद खास था क्योंकि ये उनका बच्चों संग पहला मदर्स डे था। इस लिस्ट में एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का भी नाम शामिल है। ऐसे में  क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी पहली मदर्स डे मनाने के लिए उनके उनकी तारीफ की। उन्होंने एक अनदेखी तस्वीर शेयर की जिसमें एक्ट्रेस अपनी नन्हीं परी इवारा को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही हैं। 

 

'फाइलें खुल जाएंगी' बॉलीवुड स्टार्स की सरकार के खिलाफ चुप्पी पर जावेद अख्‍तर की दो टूक, कहा-'डरते हैं ED और IT का छापा'

मशहूर गीतकार और  स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी बिना झिझके अपनी राय रखते हैं। कई बार अपने बयानों के लिए वह लोगों के निशाने पर भी आते हैं। हाल ही में जावेद अख्तर ने पाॅलिटिकल मामलों पर बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी का काला सच बताया जिसने एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, जावेद अख्तर कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर बातें करते दिखे, जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातें की। उनसे पूछा गया कि आज के दिन में एक्टर्स सरकार के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाते जैसा कि अमेरिका में मेरिल स्ट्रीप ने उठाई थी अपने सरकरार के खिलाफ। यहां सब चुप क्यों हैं?  

 

 

पहले लड़खड़ाए फिर स्‍टेज पर अचानक गश खाकर गिरे तमिल एक्टर विशाल, आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती

  मशहूर तमिल एक्‍टर विशाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एक्‍टर विशाल रव‍िवार रात को अचानक स्‍टेज पर बेहोश होकर गिर पड़े। उन्‍हें आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती करना पड़ा है। दरअसल, विशाल तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। विशाल, कूवगम गांव में तमिल महीने के उत्‍सव से जुड़े कार्यकम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे। रविवार रात को कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए 'मिस कूवगम 2025' नाम के ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट का आयोजन किया गया था। बताया जाता है कि स्‍टेज पर मौजूद विशाल अचानक गश खाकर गिर पड़े। उन्‍हें स्‍टेज पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्‍हें होश आ गया। इस बीच कार्यक्रम में मौजूद उनके फैंस में हायतौबा मच गई है।   

 

अपने गिरेबान झांकों..मिशी खान ने कंगना को चुहिया बता दी चुनौती, कहा- पाकिस्तान को फिर कुछ कहा तो मेरा एक मुक्का ही काफी
 
भारत-पाकिस्तान तनावपूर्ण हालात के बीच भले ही सीमा पर युद्धविराम की घोषणा हो गई हो, लेकिन अभी भी लोग एक-दूसरे देश को दुश्मन की तरह देख रहे हैं। जहां भारतीय पूरी तरह से पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी लोग भी हमारे देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने हाल ही में बॉलीवुड की विवादित और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में मिशी ने कंगना के उन बयानों पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें कंगना ने पाकिस्तान और उसके नागरिकों को लेकर कथित तौर पर आलोचनात्मक टिप्पणियां की थीं। 

 
एक भी रुपया नहीं देना चाहिए..पाक स्टार्स पर फूटा सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स का गुस्सा, कही काम न देने की बात

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉलीवुड में नाम कमाने वाले पाकिस्तानी स्टार्स ने जिस तरह भारत के खिलाफ जहर उगला, उससे हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि इंडियन सेलिब्रेटीज भी अब पाक सितारों का विरोध करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपनी फिल्म सनम तेरी कसम के सीक्वल में पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन संग काम करने से इंकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने भारत को बयान दिया था। वहीं, अब हाल ही में सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने पाकिस्तानी स्टार्स को काम न देने की बात कही है।


आंसूओं को कभी नहीं भूलूंगी..विराट के संन्यास पर अनुष्का का भावुक पोस्ट, प्ले ग्राउंड से खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट ने सोमवार को एक पोस्‍ट के जरिए अपने 14 साल लंबे टेस्‍ट करियर का अंत कर दिया। वहीं, कोहली के संन्‍यास पर उनकी पत्नी अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने एक लंबा-चोड़ा पोस्ट कर अपने पति की रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!