तलाक के सालों बाद जुड़वा बच्चों की मां बनीं ये हसीना,मदर्स डे पर नन्हें मुन्नों की झलक दिखा दी Good News

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 May, 2025 11:05 AM

johnny depp ex wife amber heard announces the birth twins on mother s day

लीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड का घर एक बार फिर किलकारियों से गूंज उठा है। जी हां, 39 की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। उनकी गोद में जुड़वां बच्चों (1 बेटा और 1 बेटी) की किलकारी गूंजी है। उन्होंने मदर्स डे के खास मौके पर अपने फैंस को...

लंदन:  हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड का घर एक बार फिर किलकारियों से गूंज उठा है। जी हां, 39 की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। उनकी गोद में जुड़वां बच्चों (1 बेटा और 1 बेटी) की किलकारी गूंजी है। उन्होंने मदर्स डे के खास मौके पर अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। वो पहले से ही एक बेटी की मां हैं।

PunjabKesari

 

उन्होंने इंस्टा पर  तीन बच्चों के पैरों की फोटो शेयर की जिनमें से दो एकदम नन्हे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'साल 2025 का मदर्स डे ऐसा होगा, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। इस साल मैं उस परिवार के पूरा होने का जश्न मनाने के लिए एक्साइटेड हूं, जिसे बनाने के लिए मैंने सालों तक कोशिश की। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।'

PunjabKesari

एंबर हर्ड ने आगे लिखा, 'आज मैं ऑफिशियली तौर पर ये खबर शेयर करती हूं कि मैंने 'हर्ड गैंग' में जुड़वा बच्चों का वेलकम किया है। मेरी बेटी एग्नेस और मेरा बेटा ओशन मेरे हाथों (और मेरे दिल) को भरा रखते हैं। जब चार साल पहले मेरी पहली बच्ची ऊनाघ का जन्म हुआ, तो मेरी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई। मुझे लगा कि मैं इससे ज्यादा खुशी से फूली नहीं समा सकती। खैर अब मैं तीन गुना खुश हूं!!!'हालांकि, इस पोस्ट में एंबर ने कॉमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है। 

PunjabKesari


मालूम हो कि Amber Heard ने साल 2015 में हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप से शादी की थी। इनका रिश्ता दो साल ही चला। फिर 2022 में इनके बीच कानूनी लड़ाई हुई, जिसे पूरी दुनिया ने देखा। केस हारने के बाद एंबर स्पेन में रहने लगीं। वो साल 2021 में मां बनी थीं और उनके पहले बच्चे का जन्म सरोगेसी से हुआ था। उनकी बेटी का नाम ऊनाघ है।

काम की बात करें तो एंबर को 'एक्वामैन' फिल्म से स्टारडम मिला था। वो पिछली बार 2023 में Aquaman and the Lost Kingdom में नजर आई थीं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!