Edited By Smita Sharma, Updated: 12 May, 2025 11:05 AM

लीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड का घर एक बार फिर किलकारियों से गूंज उठा है। जी हां, 39 की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। उनकी गोद में जुड़वां बच्चों (1 बेटा और 1 बेटी) की किलकारी गूंजी है। उन्होंने मदर्स डे के खास मौके पर अपने फैंस को...
लंदन: हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड का घर एक बार फिर किलकारियों से गूंज उठा है। जी हां, 39 की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। उनकी गोद में जुड़वां बच्चों (1 बेटा और 1 बेटी) की किलकारी गूंजी है। उन्होंने मदर्स डे के खास मौके पर अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। वो पहले से ही एक बेटी की मां हैं।
उन्होंने इंस्टा पर तीन बच्चों के पैरों की फोटो शेयर की जिनमें से दो एकदम नन्हे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'साल 2025 का मदर्स डे ऐसा होगा, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। इस साल मैं उस परिवार के पूरा होने का जश्न मनाने के लिए एक्साइटेड हूं, जिसे बनाने के लिए मैंने सालों तक कोशिश की। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।'

एंबर हर्ड ने आगे लिखा, 'आज मैं ऑफिशियली तौर पर ये खबर शेयर करती हूं कि मैंने 'हर्ड गैंग' में जुड़वा बच्चों का वेलकम किया है। मेरी बेटी एग्नेस और मेरा बेटा ओशन मेरे हाथों (और मेरे दिल) को भरा रखते हैं। जब चार साल पहले मेरी पहली बच्ची ऊनाघ का जन्म हुआ, तो मेरी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई। मुझे लगा कि मैं इससे ज्यादा खुशी से फूली नहीं समा सकती। खैर अब मैं तीन गुना खुश हूं!!!'हालांकि, इस पोस्ट में एंबर ने कॉमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है।

मालूम हो कि Amber Heard ने साल 2015 में हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप से शादी की थी। इनका रिश्ता दो साल ही चला। फिर 2022 में इनके बीच कानूनी लड़ाई हुई, जिसे पूरी दुनिया ने देखा। केस हारने के बाद एंबर स्पेन में रहने लगीं। वो साल 2021 में मां बनी थीं और उनके पहले बच्चे का जन्म सरोगेसी से हुआ था। उनकी बेटी का नाम ऊनाघ है।
काम की बात करें तो एंबर को 'एक्वामैन' फिल्म से स्टारडम मिला था। वो पिछली बार 2023 में Aquaman and the Lost Kingdom में नजर आई थीं।