Edited By Smita Sharma, Updated: 12 May, 2025 12:25 PM

मशहूर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी बिना झिझके अपनी राय रखते हैं। कई बार अपने बयानों के लिए वह लोगों के निशाने पर भी आते हैं। हाल ही में जावेद अख्तर...
मुंबई: मशहूर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी बिना झिझके अपनी राय रखते हैं। कई बार अपने बयानों के लिए वह लोगों के निशाने पर भी आते हैं। हाल ही में जावेद अख्तर ने पाॅलिटिकल मामलों पर बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी का काला सच बताया जिसने एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, जावेद अख्तर कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर बातें करते दिखे, जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातें की। उनसे पूछा गया कि आज के दिन में एक्टर्स सरकार के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाते जैसा कि अमेरिका में मेरिल स्ट्रीप ने उठाई थी अपने सरकरार के खिलाफ। यहां सब चुप क्यों हैं?
इसके जवाब में जावेद ने कहा-'क्या आप सचमुच ये जानना चाहेंगे? आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि ऐसा क्यों होता है। ये तो कुछ भी नहीं है, क्या है, इनका नाम बहुत है लेकिन वैसे क्या है कि उनका इकॉनॉमिक स्टेटस उतना तो नहीं है न। ये सारी फिल्म इंडस्ट्री को एक मिडल क्लास इंडस्ट्रलिस्ट जेब में रखता है जो बड़ा आदमी है जिसके पास पैसा है उनमें से कौन बोलता है कोई है जो बोलता हो? कोई नहीं।'

इसपर सिब्बल ने पूछा- वहां ईडी पहुंच जाएगी! आपके कहने का मतलब ये है? इसपर जावेद ने जवाब देते हुए कहा- 'देखते तो कुछ ऐसा ही हैं मेरिल स्ट्रीप ने इतना बड़ा बयान दिया खड़े होकर ऑस्कर्स में लेकिन उनपर इनकम टैक्स की रेड नहीं पड़ी तो ये डर सच में है या नहीं मैं इस बहस में क्यों पड़ूं।'

उन्होंने कहा-'अगर यह धारणा, यह डर किसी के दिल में है तो वह ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग की छापेमारी से डरेगा कि उसकी फाइलें उजागर हो जाएंगी और उसकी जांच की जाएगी। वे फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे होंगे लेकिन वे इसी समाज में काम करते हैं, है न? वे अन्य आम लोगों की तरह ही काम कर रहे हैं बस इस पेशे में धूम-धाम ज्यादा है।'

बता दें कि हॉलीवुड की दिग्गज स्टार मेरिल स्ट्रीप ने साल 2017 में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में एक दिव्यांग रिपोर्टर का मजाक उड़ाने के लिए उस वक्त के प्रेसिडेंट रहे डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की थी।