Bollywood Top 10: Nusraat Faria Mazhar को मिली बेल... धीरज धूपर ने विधि विधान से किया बेटे का मुंडन

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 05:07 PM

nusrat faria mazhar gets bail  dheeraj dhoopar performs son mundan ceremony

मनोरंजन जगत में मई महीने का 20वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस नुसरत फारिया बेल मिल गई। उन्हें मर्डर के...


मुंबई: मनोरंजन जगत में मई महीने का 20वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस नुसरत फारिया बेल मिल गई। उन्हें मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने पूरे विधि विधान से बेटे का मुंडन संस्कार किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

 

नुसरत फारिया को जेल के दूसरे दिन मिली बेल, हत्या के आरोपों ने पुलिस ने किया था अरेस्ट
बॉलीवुड डेस्क. बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को रविवार को पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें ढाका एयरपोर्ट पर धर दबोचा था, जिसके बाद वह खूब चर्चा में आई थीं। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि नुसरत फारिया को अरेस्ट के दूसरे दिन जमानत मिल गई है। 

 

धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने पूरे विधि विधान से किया बेटे का मुंडन संस्कार
धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी और इसके 6 साल बाद 2022 में अपने पहले बच्चे यानी बेटे जैन का स्वागत किया था। अब कपल का लाडला करीब 3 साल का हो गया है और उन्होंने जैन का मुंडन संस्कार अब करवाया। यह रस्म पूरी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनके घर पर संपन्न हुई, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें विन्नी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

 

80 की शर्मिला टैगोर ने Cannes 2025 में दिखाया रॉयल लुक,व्हाइट साड़ी में सिमी ग्रेवाल ने बिखेरा जलवा

 

कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अब तक कई हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। हाल ही में बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा, जहां वे सत्यजीत रे की फिल्म 'अरनयेर दिन रात्रि' की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग के लिए आईं। ये 1970 की क्लासिक फिल्म का नया 4K वर्जन है। इस फिल्म को वेस एंडरसन ने पेश किया जो सत्यजीत रे के सिनेमा के लंबे समय से फैन हैं।

 

बड़ी बहन के बाॅयफ्रेंड के साथ पूल में नजर आईं आलिया भट्ट

 

आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर काम से लेकर फैमिली संग बिताए लम्हों की झलक शेयर करती रहती हैं। यूं तो आलिया अपनी फैमिली के हर मेंबर्स के करीब हैं लेकिन  किसी के सबसे ज्यादा उनका लगाव है तो वह  उनकी बहन शाहीन भट्ट हैं।आलिया भट्ट कई बार कह चुकी हैं कि वह अपनी बहन शाहीन भट्ट से बात किए बिना एक दिन भी नहीं रह पाती हैं। वह कई बार दिन में दो-तीन बार उन्हें कॉल करके अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजों के बारे में डिस्कस करती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी अपनी बहन के साथ अपने बॉन्ड की झलक दिखाती रहती हैं। अब शाहीन जैसा बॉन्ड उन्होंने अपने होने वाले जीजू के साथ भी बना लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ईशान मेहरा की जिन्हें आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट डेट कर रही हैं। 

 

नैन्सी त्यागी की खुली पोल! Cannes में Neha Bhasin का आउटफिट किया कॉपी,जिस ड्रेस को बताया हाथ से सिला वो 25000 में खरीदा

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट के रेड कार्पेट पर भारतीय और विदेशी कलाकार और मशहूर हस्तियों ने अपना जलवा दिखाया। हालांकि  पिछली बार की तरह इस बार भी कानपुर की नैंसी त्यागी अपने लुक को लेकर चर्चा में रहीं। नैंसी ने पहले दिन जहां गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाला फिटेड गाउन पहना और अपने लुक से सबको चौंकाया। वहीं दूसरे दिन नैंसी ने एक बेहद ग्लैमरस शॉर्ट क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहनी और रेड कार्पेट पर धांसू एंट्री मारी लेकिन अब नैंसी त्यागी इस लुक को लेकर फंस गई हैं। सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने डिजाइनर नैन्सी त्यागी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके कॉन्सर्ट के आउटफिट को कॉपी किया है।

'रॉबिनहुड' बने करणवीर मेहरा! बिल्डिंग के मेंटेनेंस कर्मचारी को दिया तोहफा

 

‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा उन स्टार्स में हैं जो फैंस और आसपास के लोगों की मदद करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उनके चाहने वाले उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।दरअसल करणवीर मेहरा ने अपनी बिल्डिंग में काम करने वाले एक मेंटेनेंस स्टाफ को नया स्मार्टफोन गिफ्ट किया।

47 के Vishal Krishna की दुल्हनिया बनेंगी रजनीकांत की ऑनस्क्रीन बेटी,इस दिन होंगे सात फेरे

तमिल एक्टर विशाल घर बसाने जा रहे हैं। विशाल की दुल्हिनया एक्ट्रेस साई धनशिका हैं। कथित तौर पर दोनों ने सोमवार को  एक इवेंट में अपनी शादी के बारे में एलान किया। साथ ही डेट भी बता दी। कपल इसी साल सात फेरे लेने की तैयारी में हैं। वे 29 अगस्त 2025 को शादी करने वाले हैं। इसी दिन विशाल का जन्मदिन भी होता है।

 

श्रद्धा कपूर ने मारी एकता कपूर की थ्रिलर फिल्म को लात !एक्ट्रेस ने की थी 17 करोड़ की डिमांड , डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

 

 2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने  पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थीं। कहा जा रहा है कि इसकी सफलता के बाद अब श्रद्धा ने अपनी फीस बढ़ा ली है और वो काफी सोच-समझकर स्क्रिप्ट फाइनल कर रही हैं। इन सबके बीच खबर आ रही है कि श्रद्धा ने एकता कपूर की बड़े बजट की थ्रिलर मूवी को ठुकरा दिया। अब इन खबरों पर  'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने रिएक्ट किया है। 

 

राहुल वैद्य ने ठुकराया तुर्की में 50 लाख का ऑफर, कहा- पैसा, शोहरत देश के हित से बढ़कर नहीं
बॉलीवुड डेस्क.
पाकिस्तान का समर्थन करने के चलते तुर्की को भारत की नफरत का सामना करना पड़ रहा है। असर यह पड़ा है कि भारत ने न सिर्फ तुर्की की ट्रैवल बुकिंग्स रद्द कर दी हैं, बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने वहां शूटिंग करने से भी मना कर दिया है। इसी कड़ी में सिंगर राहुल वैद्य ने भी हाल ही में तुर्की में परफॉर्म करने से मना कर दिया। उन्हें इसके लिए 50 लाख रुपए का ऑफर मिला था, लेकिन सिंगर ने इस ठुकरा दिया है। 

 

हेरा फेरी 3 से पीछे हटना परेश रावल क पड़ा महंगा,अक्षय कुमार ने भेजा लीगल नोटिस, मांगा 25 करोड़ का हर्जाना
बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक, 'हेरा फेरी' के अब तक दो भाग दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अब फैंस को काफी समय से इसके तीसरे भाग यानी 'हेरा फेरी 3' का इंतजार था, लेकिन इस फिल्म को लेकर बड़ा झटका तब लगा, जब इसमें बाबू भैया का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया। वहीं, अब बीच में फिल्म छोड़ने के चलते  अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और उनके ऊपर ₹25 करोड़ का हर्जाना मांगा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!