Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 09:24 AM

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट के रेड कार्पेट पर भारतीय और विदेशी कलाकार और मशहूर हस्तियों ने अपना जलवा दिखाया। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी कानपुर की नैंसी त्यागी अपने लुक को लेकर...
मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट के रेड कार्पेट पर भारतीय और विदेशी कलाकार और मशहूर हस्तियों ने अपना जलवा दिखाया। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी कानपुर की नैंसी त्यागी अपने लुक को लेकर चर्चा में रहीं। नैंसी ने पहले दिन जहां गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाला फिटेड गाउन पहना और अपने लुक से सबको चौंकाया।
वहीं दूसरे दिन नैंसी ने एक बेहद ग्लैमरस शॉर्ट क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहनी और रेड कार्पेट पर धांसू एंट्री मारी लेकिन अब नैंसी त्यागी इस लुक को लेकर फंस गई हैं। सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने डिजाइनर नैन्सी त्यागी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके कॉन्सर्ट के आउटफिट को कॉपी किया है।

नेहा ने 18 मई को इंस्टाग्राम पर नैन्सी के रेड कार्पेट पर पहने गए कॉर्सेट की फोटो डाली। नेहा ने बताया कि कुछ महीने उन्होंने भी वैसा ही कॉर्सेट पहना था। सिंगर ने दोनों कपड़ों के बीच सिमिलैरिटी को दिखाया। नेहा का कहना है कि नैन्सी ने उनके जैसी ही ड्रेस बनाई है जिसे वो खुद की डिजाइन की हुई और हाथ से सिली बता रही हैं।नेहा भसीन ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'यह कॉर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है हम्म। बस सोच रही थी।' इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी डाली जिसमें बस इतना लिखा था -'सेम सेम।'

खुद नहीं बनाई बल्कि इतने में खरीदी है ड्रेस
ये सारा ड्रामा तब और बढ़ गया जब खुलासा हुआ कि यह ड्रेस नैन्सी त्यागी ने हाथ से नहीं सिली थी जैसा कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा है। बांद्रा में एक बुटीक स्टोर द सोर्स बॉम्बे की सुरभि गुप्ता ने द फ्री प्रेस जर्नल से पुष्टि की कि कॉर्सेट ड्रेस को नैन्सी ने कान्स से पहले 25,000 रुपये में खरीदा था। उन्होंने बताया कि भले ही नैन्सी ने ड्रेस को बनाने के लिए एक केप इसमें जोड़ा हो लेकिन कपड़ा स्टोर का ही था।
DIY कॉउचर बनाने और पहनने वाली नैन्सी त्यागी ने अपने कान्स लुक के बारे में एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपनी मां को आउटफिट का रंग डेडिकेट किया और बताया था कि इसे पूरा करने में उन्हें एक महीने का समय लगा था। उनके ट्रांसफ़ॉर्मेशन वीडियो और खुद के कपड़े सिलने की कला ने उन्हें काफ़ी फेम दिलाया है।
इस विवाद ने नैन्सी को जांच के दायरे में ला दिया है। फैक्ट यह है कि नेहा भसीन ने दिसंबर 2024 में पहले से ही वही कॉर्सेट पहना था जिससे लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई। फैंस अब नैन्सी के दावों पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि कई लोगों ने खरीदे गए आउटफिट को रीमिक्स और रीस्टाइल करने के उनके टैलेंट का बचाव किया।