पति निक का हाथ थाम 'The Last Five Years' की क्लोज़िंग नाइट में पहुंची प्रियंका, डीप प्लंजिंग ब्लड रेड ड्रेस में हसीन लगी 'देसी गर्ल'

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jun, 2025 03:35 PM

priyanka chopra attend closing night the last five years with husband nick

प्रियंका चोपड़ा और निक जोसन इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी में उनके ब्रॉडवे शो 'The Last Five Years' की क्लोज़िंग नाइट सेलिब्रेशन में शामिल हुए। इस खास मौके पर यह पावर कपल जब इवेंट से...

लंदन: प्रियंका चोपड़ा और निक जोसन इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी में उनके ब्रॉडवे शो 'The Last Five Years' की क्लोज़िंग नाइट सेलिब्रेशन में शामिल हुए। इस खास मौके पर यह पावर कपल जब इवेंट से देर रात बाहर निकला, तो सारी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं।

PunjabKesari

'क्वांटिको' स्टार प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट में अपने बेहद ग्लैमरस अंदाज़ से सबका ध्यान खींचती नज़र आईं। उन्होंने एक डीप प्लंजिंग ब्लड रेड ड्रेस पहना था जो उन्हें एक बॉम्बशेल लुक दे रहा था। यह स्लाउची स्टाइल की ड्रेस थी जिसमें एक स्लीक हॉल्टर नेकलाइन थी जिसे एक गोल्डन क्लिप से सजाया गया था।

PunjabKesari

ड्रेस की कमर एक ओर से पिंच की गई थी जिससे वह एक असिमेट्रिकल और फिगर-फ्लैटरिंग सिल्हूट बना रही थी। उन्होंने अपने आउटफिट से मैच करते हुए अपने होंठों पर भी रूज शेड की लिपस्टिक लगाई थी और उनका हेयरस्टाइल साइड-पार्टेड था।ग्लॉसी ब्लैक स्लिंगबैक हील्स छोटा ब्लैक शोल्डर बैग और गोल्ड और डायमंड ईयररिंग्स से उन्होंने लुक को पूरा किया था।  

PunjabKesari

 

निक जोनस भी अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा की ग्लैमरस उपस्थिति के साथ पूरी तरह मेल खाते नजर आए। उन्होंने  एक शार्प सूट, पहना था जिसमें था सटल ब्लैक-एंड-व्हाइट प्लेड पैटर्न, जो क्लासिक और कूल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लग रहा था। फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'Heads of State' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह जॉन सीना और इद्रिस एल्बा जैसे इंटरनेशनल सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

PunjabKesari


इसके बाद प्रियंका जल्द ही नजर आएंगी महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 में जिसे एस. एस. राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म राजामौली की बाहुबली और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अगली बड़ी पेशकश मानी जा रही है।यह पहली बार होगा जब प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!