Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 02:59 PM

पति-पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है। यह दो लोगों के बीच का एक अटूट बंधन है जो प्यार, सम्मान और समझदारी पर आधारित होता है। यदि किसी कारणवश दोनों में से किसी एक का साथ छूट जाता है, तो यह रिश्ता एक गहरे दुख और अकेलेपन में बदल जाता है। कुछ ऐसे ही...
मुंबई: पति-पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है। यह दो लोगों के बीच का एक अटूट बंधन है जो प्यार, सम्मान और समझदारी पर आधारित होता है। यदि किसी कारणवश दोनों में से किसी एक का साथ छूट जाता है, तो यह रिश्ता एक गहरे दुख और अकेलेपन में बदल जाता है।
कुछ ऐसे ही अकेलपन से इस समय एक्टर पराग त्यागी गुजर रहे हैं। पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से पराग बुरी तरह टूट गए हैं।

भले ही पराग ने अभी तक शेफाली के यूं चले जाने पर अपना दुख जाहिर नहीं किया लेकिन पत्नी के अंतिम संस्कार और उसकी अस्थियों को सीने से लगाए रखने वाली पराग की तस्वीरें बिन कहे बहुत कुछ कह रही थीं।

वहीं अब पराग त्यागी का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आया है, जब उन्होंने एक्ट्रेस के 'बिग बॉस 13' में जाने और उनके बिना घर और खुद की स्थिति के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि उनके लिए पत्नी से दूर रहना आसान नहीं बल्कि बहुत मुश्किल है।

पराग त्यागी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर बात की थी और बताया था कि वह शेफाली की कितना याद कर रहे थे जब वह 'बिग बॉस 13' के घर में थीं। उन्होने कहा था- 'कभी-कभी हम अपनी लाइफ में बहुत संतुष्ट हो जाते हैं। मुझे ये पता था कि मैं शेफाली जरीवाला से प्यार करता हूं लेकिन कितना ये नहीं जानता था। जब वो बिग बॉस के घर में गई तब मुझे एहसास हुआ। जब वो मुझसे दूर थी।'

उन्होंने बताया था- 'मैंने उसे हर एक पल याद किया। उसके बिना घर खाली था। मुझे उसकी सबसे ज्यादा याद तब आती थी थी जब मुझे कुछ चीजें शेयर करने के लिए होती और वो मेरा पास नहीं होती थी। मैं पूरी रात जागता रहता था और ये सोचता था कि उसे कैसे बताऊं। मैं अपने पेरेंट्स से शेयर करता था लेकिन मैंने हमेशा उसके साथ सब कुछ शेयर किया है और वो वहां नहीं थी।'

पराग त्यागी ने कहा था कि वह चाहते हैं कि लोग उन्हें शेफाली जरीवाला के पति के रूप में जाने। वह उन्हें परी कहकर बुलाते थे। एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के बाद पराग ने मीडिया सेहाथ जोड़कर कहा था कि सभी उनकी परी के लिए दुआ करें। वह जहां भी हो खुश हो।