Edited By suman prajapati, Updated: 25 May, 2025 03:54 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा परवरिश एक फौजी परिवार में हुई है। इसलिए उन्होंने सैनिकों के जीवन को बहुत करीब से देखा है। इस बात का खुलासा वह खुद भी पहले कर चुकी हैं। पिछले दिनों प्रीति जिंटा ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जान गंवाने वाले भारतीय...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा परवरिश एक फौजी परिवार में हुई है। इसलिए उन्होंने सैनिकों के जीवन को बहुत करीब से देखा है। इस बात का खुलासा वह खुद भी पहले कर चुकी हैं। पिछले दिनों प्रीति जिंटा ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों और उनके जज्बे को लेकर लंबी-चौड़ी बातें लिखीं थी और शहीद हुए सैनिकों परिवारों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की थी। अब हाल ही में जानकारी सामने आई है कि एक्ट्रेस ने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों के लिए एक बड़ी धन राशि का दान किया है। तो आइए जानते हैं उनकी इस नेक पहल के बारे मे विस्तारपूर्वक...
प्रीति जिंटा ने सेना की विधवाओं और उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की धन राशि दान करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने इसके बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया है कि उन्होंने अपनी आईपीएल की क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) को कुल 1.10 करोड़ रुपये की धन राशि का दान किया है।
प्रीति जिंटा ने बीते दिन जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि हम चाहकर भी अपने जवानों के बलिदान को चुका नहीं सकते हैं, लेकिन देश के सभी नागरिकों को उनके परिवार की हर संभव मदद जरूर करनी चाहिए। हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस होता है और हम अपने देश और इसके बहादुर जवानों के प्रति समर्थन के भाव से खड़े हुए हैं।
बता दें 22 अप्रैल हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर तहत लिया था और उनके आतंकी ठिकानों को मार गिराया था। अब इसके कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस ने सेनाओं के परिवार के लिए यह बड़ा फैसला लिया है।