ईद पर सलमान खान के दीदार: भांजी आयत संग बुलेटप्रूफ बालकनी से भाईजान ने किया सलाम और जोड़े हाथ, एक झलक पाने के लिए पेड़ पर चढ़े लोग

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 10:19 AM

eid 2025 salman khan greets fans with niece ayat through bulletproof glass

59 साल के सलमान की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। एक्टर ने इस ईद पर अपने फैंस को सिकंदर के तौर पर ईदी दी। वहीं हर साल की तरह इस बार भी सलमान ने घर की बालकनी पर आकर अपने हजारों प्रशंसकों को दीदार भी करवाया। सोमवार शाम को, सलमान खान की बालकनी से...

मुंबई: 59 साल के सलमान की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। एक्टर ने इस ईद पर अपने फैंस को सिकंदर के तौर पर ईदी दी। वहीं हर साल की तरह इस बार भी सलमान ने घर की बालकनी पर आकर अपने हजारों प्रशंसकों को दीदार भी करवाया।

PunjabKesari

सोमवार शाम को, सलमान खान की बालकनी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। क्लासिक सफेद पठानी पहने सिकंदर स्टार ने अपने फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन किया ताकि खिड़की के पास खड़े होकर सभी को उनकी एक झलक मिल सके।

PunjabKesari

तस्वीरों में उनके साथ बालकनी पर उनकी भांजे और भांजी आयत शर्मा भी दिखीं।

PunjabKesari

सलमान खान की एक झलक पाने के लिए हर साल ईद पर उनके फैंस बेताब रहते हैं। हमेशा की तरह इस बार भी भाईजान सफेद पठानी पहने रौला जमाते हुए अपनी बालकनी में दिखाई दिए। उनके कुछ फैंस तो पेड़ पर भी लटके दिखे ताकि वे पुलिस की लाठियों से बच जाएं और सलमान का दीदार भी हो जाए। 

PunjabKesari

बता दें कि सलमान ने ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'सिकंदर' के साथ भी फैंस को खुश किया। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुईं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!