33-31 साल छोटी अनन्या-जाह्नवी संग काम करेंगे सलमान खान! एज गैप पर भाईजान ने फिर तोड़ी चुप्पी

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Mar, 2025 02:38 PM

salman khan again broke his silence on the age gap with actresses

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म बहुत जल्द यानी ईद पर सिनेमाघरों का श्रृंगार बनने जा रही है, जिसे लेकर भाईजान के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्टर अपनी इस फिल्म का...

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म बहुत जल्द यानी ईद पर सिनेमाघरों का श्रृंगार बनने जा रही है, जिसे लेकर भाईजान के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्टर अपनी इस फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने से छोटी उम्र की एक्ट्रेसेस संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वो अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसी एक्ट्रेसेस के साथ काम करना पसंद करेंगे। भले ही लोग उम्र के फासले के बारे में तंज कसें।

 हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने कहा, 'अगर मैं अनन्या या जाह्नवी के साथ काम करना चाहता हूं तो लोगों ने मेरे लिए इसे मुश्किल बना दिया है, क्योंकि फिर वे उम्र के अंतर के बारे में बात करते हैं। मैं उनके साथ ये सोचकर काम करता हूं कि ये उन्हें एक अच्छा मौका दे रहा है और इसीलिए मैं उनके साथ काम करना जारी रखूंगा।'  बता दें, सलमान से अनन्या 33 तो जाह्नवी 31 साल छोटी हैं।

वहीं, हाल ही में सलमान खान ने अपने से 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना संग काम करने को लेकर कहा था कि अगर हीरोइन या उनके पिता को कोई दिक्कत नहीं है तो आपको क्यों? वो तो रश्मिका के बच्चों के साथ भी काम करेंगे, अगर वो परमिशन देंगी तो।


बता दें, फिल्म सिकंदर में सलमान खान एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म के जरिए रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। फिल्म 30 मार्च को पर्दे पर रिलीज होगी, जिसका डायरेक्शन  एआर मुरुगादॉस ने किया है।  

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!