सैफ अली खान ने वेब सीरीज 'तांडव' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'कुछ ऐसे विषयों से दूर रहना ही बेहतर

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Mar, 2025 04:13 PM

saif ali khan broke his silence on the web series  tandav  controversy

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' जब 2021 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी, तब इस पर काफी विवाद हुआ था। इस सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और राजनीतिक भड़काऊ कंटेंट दिखाने के आरोप लगे थे। मामला इतना बढ़ गया था कि एफआईआर...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' जब 2021 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी, तब इस पर काफी विवाद हुआ था। इस सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और राजनीतिक भड़काऊ कंटेंट दिखाने के आरोप लगे थे। मामला इतना बढ़ गया था कि एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। वहीं, अब इस विवाद के चार साल बाद सैफ अली खान ने पहली बार खुलकर अपनी राय रखी है।

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने 'तांडव' विवाद से मिली सीख के बारे में बात करते हुए कहा- "जब हमने शुरुआत की थी, तो हमें वाकई में ज्यादा जानकारी नहीं थी। हमें लगा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अधिक आज़ादी होगी, शायद कम नियम और चिंताएं होंगी। लेकिन 'तांडव' के बाद हमें यह एहसास हुआ कि कुछ ऐसे विषय और क्षेत्र हैं जिनसे दूर रहना ही बेहतर है। हम किसी न किसी तरह की सेल्फ-सेंसरशिप विकसित कर रहे थे और यह सोच रहे थे कि विवाद से कैसे बचा जाए और सिर्फ एक अच्छी फिल्म बनाई जाए। पहले हमें यह स्पष्ट नहीं था, लेकिन अब हम इस लैंडस्केप को बेहतर तरीके से समझते हैं।"

PunjabKesari

 

'तांडव' विवाद: क्या था पूरा मामला?

2021 में जब अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'तांडव' अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई, तो इसके कुछ दृश्यों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सीरीज पर आरोप लगाए गए कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है और राजनीतिक भावनाओं को भड़काने वाले दृश्य शामिल किए गए हैं। इस विवाद के बाद कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप लगाने की मांग की। बढ़ते विवाद को देख अमेज़न प्राइम वीडियो ने माफी मांगी थी और कुछ दृश्यों को एडिट करने का फैसला किया था।

 
सैफ अली खान की आगामी फिल्में

वहीं, सैफ अली खान की आगामी फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'ज्वेल थीफ' में नजर आएंगे। यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और इसमें सैफ अली खान एक चोर के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!