Edited By suman prajapati, Updated: 28 Mar, 2025 12:32 PM

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर इस साल 16 जनवरी को अपने बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ था। हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया था, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं थी। इसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। एक्टर...
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर इस साल 16 जनवरी को अपने बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ था। हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया था, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं थी। इसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। एक्टर के साथ हुई घटना से सबका डराकर रख दिया था। वहीं, हाल ही में सैफ की बेटी सारा अली खान ने इस घटना पर अपनी बात रखी।
हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया कि यह हादसा उनके परिवार के लिए कितना चौंकाने वाला था। सारा ने कहा, “इस घटना ने हमें फील कराया कि जिंदगी को आप प्रीडिक्ट नहीं कर सकते। हमारी फैमिली को यही था की अंतिम में सब कुछ ठीक रहा। अगर हालात बिगड़ जाते, तो हमारी जिंदगी पूरी तरह बदल सकती थी।”

सारा ने आगे कहा, “हम सभी मेंटल और लाइफ में ग्रैटिट्यूड की बात करते हैं। वह मेरे पिता हैं और हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। लेकिन इस घटना ने मुझे यह नहीं सिखाया कि वह मेरे पिता हैं, बल्कि यह सिखाया कि जिंदगी एक पल में बदल सकती है। इसलिए हर दिन को मनाना जरूरी है। बस आभारी रहना सबसे जरूरी चीज है।”इस दौरान सारा कुछ पल के लिए भावुक भी हुईं।
काम की बात करें तो सारा अली खा को हाल ही में फिल्म “स्काई फोर्स” में वीर पहाड़िया के साथ देखा गया था। अब उनकी अगली फिल्म “मेट्रो… इन दिनों” है, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।