Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Mar, 2025 02:35 PM

नताशा स्टेनकोविक ने शादी के 4 साल बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक ले लिया है। दोनों के तलाक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जुलाई 2024 में दोनों ने हमेशा के लिए अपनी राहें अलग कर ली हैं। हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगसत्य है जो अपनी मां के पास रहता...
मुंबई: नताशा स्टेनकोविक ने शादी के 4 साल बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक ले लिया है। दोनों के तलाक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जुलाई 2024 में दोनों ने हमेशा के लिए अपनी राहें अलग कर ली हैं। हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगसत्य है जो अपनी मां के पास रहता है।
तलाक के बाद से ही हार्दिक के विदेशी सिंगर के साथ अफेयर के चर्चे हो रहे हैं। वहीं अब नताशा भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दूसरे प्यार को मौका देने के बारे में भी खुलकर बात की।

उन्होंने कहा-'मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं। मैं लाइफ में जो भी आए उसे एक्सेप्ट करना चाहती हूं। मेरा मानना है कि सही समय आने पर सही रिश्ते अपने आप बनते हैं। मैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप को महत्व देती हूं, जो विश्वास और समझ पर आधारित होते हैं। मुझे लगता है कि प्यार को मेरी सफर की तारीफ करनी चाहिए न कि उसे परिभाषित करना चाहिए।'

नताशा ने मूवऑन और माफी पर कहा-'असफलताओं को असफलता के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि ऐसे अनुभवों के रूप में देखा जाना चाहिए जो कुछ बेहतर करने की ओर ले जाते हैं। लाइफ हमेशा उम्मीद के मुताबिक नहीं होती है। दूसरों को गलत साबित करने की कोशिश करने से सिर्फ शख्स की शांति खराब होती है और यह इसके लायक नहीं है, बस माफ कर देना और आगे बढ़ जाना।'