Edited By Mehak, Updated: 21 Mar, 2025 03:31 PM

किम शर्मा ने बॉलीवुड में मोहब्बतें से कदम रखा, लेकिन उनके करियर को सफलता नहीं मिली। उन्होंने चार बार सगाई की, लेकिन रिश्ते टूट गए। शादी के बाद उनका जीवन काफी कठिन हो गया, और तलाक के बाद किम को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब किम शर्मा ने...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस किम शर्मा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2000 में शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से की थी। इस फिल्म में उनकी भूमिका 'संजू पॉल' के तौर पर काफी सराही गई थी। जुगल हंसराज के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद किम शर्मा को उम्मीद थी कि उनका करियर और भी ऊंचाईयों तक जाएगा, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका करियर उतना सफल नहीं हो सका जितनी उम्मीदें थीं। 'मोहब्बतें' के बाद किम ने कुछ और फिल्में कीं जैसे तुमसे अच्छा कौन है, यकीन, फ़िदा और टॉम, डिक और हैरी। लेकिन इन फिल्मों के बाद उनकी किस्मत का सितारा नहीं चमका। लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से किम का करियर धूमिल हो गया।
कैसी थी किम शर्मा की पर्सनल लाइफ
किम शर्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया में चर्चा में रही हैं। उनका अफेयर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ 2003 में शुरू हुआ था। ये दोनों अक्सर एक साथ पब्लिक जगहों पर स्पॉट होते थे और उनका रिश्ता भी मीडिया की सुर्खियों में रहता था। लेकिन चार साल बाद, 2007 में उनका ब्रेकअप हो गया। उस दौरान युवराज सिंह का करियर काफी ऊंचाई पर था और किम शर्मा को उस वक्त फिल्मों से कोई खास सफलता नहीं मिल रही थी। इस ब्रेकअप के बाद, युवराज सिंह का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से जुड़ा, जबकि किम शर्मा ने अपने जीवन में नए रिश्ते तलाशने की कोशिश की।
किम ने चार बार सगाई की, लेकिन हर बार उनका रिश्ता टूट गया। इस दौरान किम का पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक तरह से संघर्ष चलता रहा। हालांकि, सगाई टूटने के बावजूद, किम ने कभी भी हार मानने की कोशिश नहीं की और नए रिश्तों की तलाश जारी रखी।
एक्टिंग छोड़कर केन्या में अपना नया जीवन किया था शुरू
2010 में किम शर्मा ने केन्या में रहने वाले भारतीय बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की। किम ने एक्टिंग छोड़कर केन्या में अपना नया जीवन शुरू किया, लेकिन उनका यह निर्णय भी बहुत देर तक टिक नहीं सका। अली पुंजानी पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे। किम और अली की शादी के बाद कुछ सालों तक दोनों का जीवन खुशहाल दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद अली की कई अन्य महिलाओं के साथ अफेयर के खुलासे ने उनकी शादी को झकझोर दिया।
2017 में किम और अली का तलाक हो गया, और यह किम के लिए काफी मुश्किल समय था। तलाक के बाद किम को न केवल मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा, बल्कि आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया। किम ने खुलासा किया कि वह तलाक के बाद आर्थिक रूप से बहुत मुश्किल में थीं और उन्होंने अपनी स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर भी ट्वीट किया था कि वह अब दिवालिया हो चुकी हैं। किम ने बताया कि उन्हें अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ी, जिसमें उन्होंने अली की होटल चेन में काम किया था।

अपने करियर में सफलता की ओर बढ़ रही किम
किम शर्मा की जिंदगी में एक और मोड़ तब आया जब उन्होंने हर्षवर्धन राणे के साथ डेटिंग शुरू की। 2018 में किम और हर्षवर्धन को कई बार साथ देखा गया और हर्षवर्धन ने उनके साथ रिश्ते की पुष्टि भी की थी, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला। इसके बाद, किम का नाम भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस से जुड़ा। दोनों को एक-दूसरे के साथ अक्सर वेकेशन पर जाते देखा गया, लेकिन इस रिश्ते का भी ज्यादा समय तक टिकना नहीं हुआ और दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया।
आजकल किम शर्मा अपने नए करियर के साथ वापसी कर चुकी हैं। वह अब करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के तहत DCA टैलेंट में कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। किम ने खुद को न केवल पेशेवर तौर पर बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी एक नई दिशा दी है और आज वह अपने करियर में सफलता की ओर बढ़ रही हैं।