Edited By Mehak, Updated: 19 Mar, 2025 11:46 AM

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने शादी के पांच साल बाद अलग होने का फैसला किया। दोनों के तलाक की खबरें सामने आने के बाद अब उनके निजी जीवन को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां नताशा...
बाॅलीवुड तड़का : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने शादी के पांच साल बाद अलग होने का फैसला किया। दोनों के तलाक की खबरें सामने आने के बाद अब उनके निजी जीवन को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके दोस्त अलेक्जेंडर से जोड़ा जा रहा है, वहीं हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है।
जैस्मिन वालिया के साथ दिखे हार्दिक पांड्या
हाल ही में सोशल मीडिया पर हार्दिक और जैस्मिन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही हार्दिक पांड्या दूसरी शादी कर सकते हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले जैस्मिन गाड़ी से उतरती हैं और फिर उनके पीछे-पीछे हार्दिक भी बाहर आते हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो श्रीलंका का है, जहां दोनों छुट्टियां मना रहे है।
वीडियो सामने आने के बाद फैंस का कहना है कि हार्दिक अब पूरी तरह नताशा से मूव ऑन कर चुके हैं और जल्द ही जैस्मिन वालिया के साथ अपना नया जीवन शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक अपने बिजी शेड्यूल से पहले अपना सारा समय जैस्मिन के साथ बिता रहे हैं।
फैंस के रिएक्शन: सोशल मीडिया पर आईं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ यूजर्स का कहना है कि हार्दिक ने नताशा को धोखा दिया, वहीं कुछ लोग नताशा के समर्थन में भी उतरे। एक यूजर ने लिखा, 'नताशा अपने बेटे के साथ आज भी अकेली है और हार्दिक ने इतनी जल्दी नई गर्लफ्रेंड बना ली।', दूसरे ने लिखा, 'लगता है अब जल्दी शादी की शहनाई बजने वाली है।'
हालांकि, हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फैंस को अब इस बात का इंतजार है कि क्या ये अफवाहें सच साबित होंगी या फिर यह सिर्फ एक दोस्ती तक ही सीमित रहेगा।