बाथरोब में चिल करती कियारा के प्रेग्नेंसी ग्लो पर टिकी सबकी निगाह, चटकारे लेकर पिज्जा-मैक्रोन खा रही है पति संग बेबी मून एंजाॅय कर रही मॉम-टू-बी

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 11:02 AM

mom to be be kiara advani babymoon with hubby ft pizza and pregnancy glow

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वक्त अपनी ज़िंदगी के सबसे खुशहाल और खास फेज़ का आनंद ले रहे हैं। यह स्टार कपल जल्द ही पैरेंटहुड को अपनाने के लिए तैयार है। दोनों की पब्लिक अपीयरेंस अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रही हैं लेकिन अब कियारा...

मुंबई: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वक्त अपनी ज़िंदगी के सबसे खुशहाल और खास फेज़ का आनंद ले रहे हैं। यह स्टार कपल जल्द ही पैरेंटहुड को अपनाने के लिए तैयार है। दोनों की पब्लिक अपीयरेंस अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रही हैं लेकिन अब कियारा आडवाणी की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने जैसे खुशखबरी में चार चांद लगा दिए।

PunjabKesari

पोस्ट में कियारा ने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी बेबymoon की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं , जिसमें वह बेहद प्यारी और glowing 'mom-to-be' नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

इस तस्वीर में अपनी प्रेग्नेंसी ग्लो को शानदार अंदाज़ में फ्लॉन्ट करती हुई कियारा आडवाणीएक ओपन कैफे में स्वादिष्ट खाना एंजॉय कर रही हैं। 

PunjabKesari

इसके बाद उन्होंने एक सुंदर फूलों से सजे गुलदान की तस्वीर शेयर की, जिसके पास एक कागज भी रखा था हालांकि कियारा ने उसकी डिटेल्स को सफेद दिल वाले इमोजी से छिपा दिया।

PunjabKesari

एक कोआला बेबी की पेड़ पर बैठी प्यारी सी तस्वीर

PunjabKesari

टेस्टी पिज्ज़ा,रंग-बिरंगे मैकैरून्स,और फ्रेश फ्रूट क्रीम।

PunjabKesari

इनके अलावा, कियारा ने एक ऐसी तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह नो-मेकअप लुक में समंदर किनारे बाथरोब पहने बैठी थीं। उनकी ये तस्वीर बेहद सादी लेकिन दिल को छू लेने वाली।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

काम की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'War 2' में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं।यह मेगा बजट फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रही है, और इसमें कियारा एक दमदार भूमिका में नजर आएंगी।वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'परम सुंदरी' के साथ जिसमें उनकी को-स्टार होंगी जान्हवी कपूर। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है और 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!