Edited By suman prajapati, Updated: 14 Dec, 2025 01:50 PM

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को इस दुनिया से गुजरे करीब 20 दिन हो गए हैं, लेकिन उनकी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी उनकी यादों से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। हाल ही में 11 दिसंबर को दिल्ली में उन्होंने दिवंगत पति को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेयर मीट भी...
मुंबई. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को इस दुनिया से गुजरे करीब 20 दिन हो गए हैं, लेकिन उनकी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी उनकी यादों से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। हाल ही में 11 दिसंबर को दिल्ली में उन्होंने दिवंगत पति को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेयर मीट भी होस्ट की थी, जिसमें कई सेलब्स शामिल हुए थे। वहीं, हाल ही में फिर हेमा ने धर्मेंद्र की याद में एक ट्रिब्यूट वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हेमा मालिनी अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें धर्मेंद्र के जवानी के दिनों की झलकियां देखने को मिल रही है। इस वीडियो को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘धरम जी को खास श्रद्धांजलि देते हुए उनकी सदाबहार लोकप्रियता, करिश्मा, जबरदस्त प्रतिभा और उनकी फिल्मों में उनकी दमदार मौजूदगी को दिखाया गया है। इन सीन्स को मैंने धरम जी को दिल्ली और मथुरा में श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार किए थे।’
बता दें, बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 की उम्र में निधन हो गया था, जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। इसके बाद परिवारों ने धर्मेंद्र की 2 प्रेयर मीट रखी। एक प्रेयर मीट 27 नवंबर को उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने आयोजित की। हालांकि, इस प्रेयर मीट में हेमा मालिनी और उनकी बेटियां शामिल नहीं हुई थीं। वहीं इसके बाद हेमा ने धर्मेंद्र की दूसरी प्रेयर मीट दिल्ली में रखी, जिसमें कंगना रनौत, रंजीत, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए थे।
