Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2025 03:15 PM

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर अब खत्म हो चुका है और इस सीजन को अपना विनर भी मिल गया है। गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं शो के खत्म होते ही सभी कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में लौट चुके हैं। इसी बीच शो के बाद मृदुल...
मुंबई. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर अब खत्म हो चुका है और इस सीजन को अपना विनर भी मिल गया है। गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं शो के खत्म होते ही सभी कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में लौट चुके हैं। इसी बीच शो के बाद मृदुल तिवारी पहली बार अपने गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।
दरअसल, मृदुल तिवारी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी टीम के साथ एक गांव पहुंचते नजर आए। वहां मौजूद बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए मृदुल ने उन्हें पिज्जा खिलाया। यही नहीं, बच्चों को पढ़ाई के लिए कॉपी, पेन और पेंसिल भी बांटी।
वीडियो में मृदुल बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाते हुए कहते दिख रहे हैं कि शिक्षा जीवन में बहुत जरूरी है। उनका यह सादा लेकिन दिल से किया गया प्रयास लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मृदुल का भावुक मैसेज
इस वीडियो के साथ मृदुल ने एक खास कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा-पिज्ज़ा 🍕 इन्हें भी पसंद है और मुझे भी और आपको?? मुझे ज़्यादा फॉर्मल एजुकेशन नहीं मिल पाई, लेकिन मैं फिर भी हर दिन खुद को बेहतर बनाने और सीखने की कोशिश करता हूं। शिक्षा किसी भी चीज़ से ज़्यादा ज़रूरी है।
फैंस ने की जमकर तारीफ
मृदुल के इस कदम पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने उनके काम को निस्वार्थ और प्रेरणादायक बताया, तो किसी ने लिखा कि वे बार-बार दिल जीत लेते हैं।