एतिहाद एयरवेज में खाना खाने के बाद हो गईं बेहोश नीलम कोठारी, नाराजगी जाहिर कर बोलीं- 'ऐसी लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है'

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2025 01:19 PM

neelam kothari fainted after eating food on board etihad airways

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना टोरेंटो से मुंबई की फ्लाइट का एक दुखद अनुभव शेयर किया है और बताया कि...

मुंबई. 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना टोरेंटो से मुंबई की फ्लाइट का एक दुखद अनुभव शेयर किया है और बताया कि वहां  खाना खाने के थोड़े समय बाद वह बेहोश हो गई थीं लेकिन वहां के स्टाफ ने इस बात को नजरअंदाज किया। 

PunjabKesari

 

 

नीलम कोठारी ने एक्स हैंडल पर एयरलाइन्स से शिकायत करते हुए अपनी आपबीती सुनाई और लिखा- एतिहाद एयरलाइन्स, टोरंटो से मुंबई की मेरी लेटेस्ट फ्लाइट में मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, उससे मैं निराश हूं। मेरी फ्लाइट न केवल 9 घंटे लेट हुई, बल्कि खाने के बाद मैं फ्लाइट में ही बुरी तरह बीमार पड़ गई और बेहोश हो गई।'  

 

उन्होंंने आगे बताया- 'एक पैसेंजर ने मुझे मेरी सीट तक पहुंचाने में मदद की। लेकिन आपके स्टाफ की तरफ से न तो मुझे किसी प्रकार की मदद मिली और न ही मेरा हालचाल पूछा गया। मैंने आपके कस्टमर केयर से भी कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है। प्लीज इस मामले को जल्द ही निपटारा करें।'
 
एक्ट्रेस के पोस्ट के बाद एतिहाद एयरवेज ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'हेलो नीलम। ये सुनकर दुख हुआ। प्लीज डायरेक्ट मैसेज में हमसे बात करें। हम इस मामले की जांच करेंगे और आपकी मदद करेंगे। धन्यवाद।' 

नीलम कोठारी का काम
काम की बात करें तो नीलम कोठारी ने बॉलीवुड में 1980 और 1990 के दशक में ‘हत्या’, ’खुदगर्ज’, ‘लव 86’, ‘दो कैदी’ और ‘अफसाना प्यार का’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर में करीब 45 फिल्मों में ही काम किया है। लंबे समय से ब्रेक के बाद एक्ट्रेस ने इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना नाम चमका रही हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!