Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2025 11:40 AM

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मैसी इन दिनों अपने GOAT इंडिया टूर के तहत भारत पहुंचे हुए हैं। इस खास मौके पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक भव्य इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड और खेल जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। इस इवेंट में...
मुंबई. फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मैसी इन दिनों अपने GOAT इंडिया टूर के तहत भारत पहुंचे हुए हैं। इस खास मौके पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक भव्य इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड और खेल जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। इस इवेंट में करीना कपूर भी अपने शानदार और क्लासी अंदाज में नजर आईं। वहीं, इवेंट के इस लुक की करीना ने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो GOAT इंडिया टूर इवेंट के लिए करीना कपूर ने मोनोक्रोम ब्राउन आउटफिट चुना और ब्राउन स्कर्ट के साथ मैचिंग कलर का ब्लेजर पेयर किया, जिस पर बड़े गोल्डन बटन्स और एलीफेंट मोटिफ डिजाइन नजर आया। यह आउटफिट उनके पावरफुल और ग्रेसफुल पर्सनैलिटी को पूरी तरह कॉम्प्लीमेंट करता दिखा।

अपने इस लुक को करीना ने मिनिमल रखा। स्लीक बन हेयरस्टाइल और स्टाइलिश सनग्लासेज के साथ बेबो का यह अंदाज बेहद एलिगेंट और कॉन्फिडेंट लग रहा है।

करीना कपूर ने अपने पोस्ट में सिर्फ अपना लुक ही नहीं, बल्कि अपने बेटों तैमूर और जेह की भी झलक दिखाई। दोनों ही लियोनल मैसी के बड़े फैन नजर आए और उन्होंने मैसी की जर्सी वाली टी-शर्ट पहनी। बच्चों की यह क्यूट दीवानगी फैंस को खूब पसंद आ रही है।

करीना कपूर के इस लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को पूरी तरह इंप्रेस कर दिया है। उनकी तस्वीरों पर लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ रही है, जहां लोग उनके स्टाइल, ग्रेस और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही ‘तख्त’ और ‘दायरा’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अपने स्टाइल और अभिनय दोनों से बेबो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।