Deepfake AI वीडियो पर भड़की मौनी राॅय, बोलीं- ये बेहद घटिया हरकतें हैं

Edited By Mehak, Updated: 30 Apr, 2025 03:56 PM

mouni roy got angry on deepfake ai video

सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो और तस्वीरों का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसे वीडियो अक्सर फिल्मी सितारों की छवि को बिगाड़ने के लिए बनाए जाते हैं। इस पर अब अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपनी आने वाली फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज से पहले,...

बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो और तस्वीरों का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसे वीडियो अक्सर फिल्मी सितारों की छवि को बिगाड़ने के लिए बनाए जाते हैं। इस पर अब अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपनी आने वाली फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज से पहले, मौनी ने इस मुद्दे पर एक इंटरव्यू में अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।

डीपफेक वीडियो देखकर हुआ बुरा हाल

मौनी रॉय ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपना चेहरा किसी और के शरीर पर चिपका हुआ देखा, तो उन्हें बेहद घिन महसूस हुई। उन्होंने कहा कि यह न केवल अपमानजनक है, बल्कि मानसिक रूप से भी काफी हानिकारक है। शुरू में, मौनी ने ऐसे लोगों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब वह उन पर तरस खाती हैं। उनका मानना है कि ऐसे लोग केवल दूसरों की बददुआएं ही बटोर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

सोशल मीडिया अब जहर बनता जा रहा है

मौनी ने सोशल मीडिया के बदलते माहौल पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पहले सोशल मीडिया कलाकारों और फैंस के बीच का एक प्यारा पुल था, लेकिन अब यह नफरत फैलाने का एक जरिया बनता जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रही कि सब बुरा है, लेकिन कुछ लोग बिना कारण गंदी बातें लिखते हैं, जो चिंता का विषय है। किसी के बारे में झूठ फैलाना, उनके लुक्स पर कमेंट करना या डीपफेक बनाकर वायरल करना, ये सब बेहद घटिया हरकतें हैं।'

ट्रोल्स को नहीं मिलनी चाहिए तवज्जो

मौनी का मानना है कि इन सभी नकारात्मकताओं के बीच उन्हें अपने फैंस से जो प्यार मिलता है, वह उन्हें पूरी तरह से खुश रखता है। उन्होंने ट्रोल्स के लिए एक मैसेज दिया, 'जिंदगी में कुछ अच्छा काम करो, दूसरों को नीचा दिखाने से कुछ हासिल नहीं होगा।' मौनी ने यह भी बताया कि अब वह ट्रोल्स को जवाब देना या उन्हें ब्लॉक करना छोड़ चुकी हैं, क्योंकि यह समय की बर्बादी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

'द भूतनी' फिल्म से फिर डराएंगी मौनी

मौनी रॉय जल्द ही अपनी नई फिल्म 'द भूतनी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, पलक तिवारी और सनी सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके ट्रेलर को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने किया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!