Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 03:10 PM

आखिरकार धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कानूनन अलग हो ही गए। 20 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने कपल की तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी। तलाक के बाद वकील नितिन गुप्ता ने मीडिया के सामने आकर बताया कि कैसे कपल ने आपसी सहमति से...
मुंबई: आखिरकार धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कानूनन अलग हो ही गए। 20 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने कपल की तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी। तलाक के बाद वकील नितिन गुप्ता ने मीडिया के सामने आकर बताया कि कैसे कपल ने आपसी सहमति से तलाक लिया।
चहल के वकील नितिन कुमार ने बताया- 'कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है. दोनों पार्टी का डिवोर्स हो गया है। दोनों ने म्यूचुअल कंसेंट से डिवोर्स लेने के लिए कहा था उसे कोर्ट ने एक्सेप्ट कर लिया। दोनों अब पति पत्नी नहीं हैं।'

भारतीय क्रिकेटर धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी देंगे।खबरों के मुताबिक युजवेंद्र चहल ₹2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं। कोर्ट ने कपल के छह महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ कर लिया था। ये वो समय होता है जब तलाक याचिका के बाद न्यायालय कपल को साथ रहकर अपने गीले-शिकवे दूर करने का एक और मौका देता है।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लगे लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में करीबियां बढ़ी थी। धनश्री वर्मा तब एक कोरियाग्राफर हुआ करती थी ऐसे में उनसे ऑनलाइन डांस क्लास लेते-लेते चहल प्यार में पड़ गए थे। दिसंबर 2020 में दोनों ने बेहद करीबी मेहमानों के बीच शादी की थी। मगर कुछ ही समय बाद अनबन शुरू हो गई। जून 2022 से दोनों अलग रह रहे थे। अब शादी के चार साल बाद धनश्री और चहल अलग हो गए हैं।