Edited By suman prajapati, Updated: 24 Dec, 2025 02:18 PM

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राहु केतु' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका वो जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में पुलकित अपनी इस फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां से उनकी...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राहु केतु' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका वो जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में पुलकित अपनी इस फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पुलकित सम्राट फिल्म 'राहु केतु' के को-स्टार वरुण शर्मा, शालिनी पांडे और निर्माता सूरज सिंह के साथ उज्जैन स्थित पवित्र महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे और महादेव का आशीर्वाद लिया।

सामने आई तस्वीरों में एक्टर अपनी पूरी टीम के साथ भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। पारंपरिक परिधान में सजे कलाकारों को पूजा-अर्चना करते और हर हर महादेव के जयकारे लगाते देखा जा सकता है।
बता दें, ज्योतिष और हास्य के अनोखे संगम से सजी कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म 'राहु केतु' अगले वर्ष 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक फ्रेश और मनोरंजक अनुभव लेकर आने का वादा करती है, जिसमें ज्योतिषीय मान्यताओं को हास्य के साथ पिरोया गया है।