750 फिल्मों के बाद इस एक्टर को मिला पहला अवॉर्ड, बोला- अब नहीं कहूंगा जिंदगी झंड बा

Edited By Mehak, Updated: 18 Mar, 2025 12:35 PM

after getting the first award after 750 films ravi kishan said

IIFA अवॉर्ड्स 2025 का 25वां संस्करण 8 और 9 मार्च को जयपुर में शानदार तरीके से आयोजित किया गया। इस बार किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बेस्ट फिल्म सहित कुल 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इसी समारोह में अभिनेता रवि किशन को फिल्म...

बाॅलीवुड तड़का : IIFA अवॉर्ड्स 2025 का 25वां संस्करण 8 और 9 मार्च को जयपुर में शानदार तरीके से आयोजित किया गया। इस बार किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बेस्ट फिल्म सहित कुल 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इसी समारोह में अभिनेता रवि किशन को फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर रवि किशन ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की।

पहली बार मिला अवॉर्ड, बोले – '750 फिल्मों के बाद आज पहचान मिली'

रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मंच पर करीना कपूर से अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक इमोशनल स्पीच भी दी और बताया कि अपने पूरे करियर में उन्हें पहली बार कोई अवॉर्ड मिला है। रवि किशन ने कहा, 'आज मैं पहली बार IIFA के मंच पर आया हूं और निशब्द हूं। मैंने अब तक करीब 750 फिल्में की हैं – हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ – लेकिन कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला। आज पहली बार किसी ने मुझे सम्मानित किया है। मेरी जर्नी आसान नहीं थी। लोग चलकर मंजिल तक पहुंचते हैं, लेकिन मैंने रेंग-रेंग कर यह सफर तय किया।' उन्होंने फिल्म की डायरेक्टर किरण राव का आभार जताते हुए कहा, 'जब ऐसा लगने लगा था कि अब मुझे कोई काम नहीं देगा, तब किरण राव मैम ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस फिल्म में मौका दिया। कलाकार को कोई रोक नहीं सकता, बस एक सही मंच की जरूरत होती है।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

पत्नी के लिए भावुक हुए रवि किशन, कहा – 'हमेशा मेरा साथ दिया'

अपनी स्पीच में रवि किशन ने अपनी पत्नी प्रीति किशन का भी जिक्र किया, जो उस दौरान ऑडियंस में मौजूद थीं। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पत्नी प्रीति का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जब मेरे पास कुछ नहीं था, तब भी उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझ पर भरोसा किया। आज मैं जो भी हूं, उसमें उनका बड़ा योगदान है।' इसके बाद मंच पर मौजूद कार्तिक आर्यन और करण जौहर से मजाकिया अंदाज में पूछते हैं – 'मेरी स्पीच बहुत लंबी हो गई क्या?' जिस पर करण और कार्तिक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- 'बिल्कुल नहीं सर, यहां कोई बजर नहीं बजेगा और न ही कोई म्यूजिक प्ले होगा। आप बेझिझक दिल की बात कहिए।'

अब नहीं कहूंगा 'जिंदगी झंड बा', अब कहूंगा…

स्पीच के आखिर में रवि किशन ने अपने फेमस डायलॉग 'जिंदगी झंड बा' को बदलने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, 'आज बहुत सारा दर्द बाहर निकल रहा है। सालों की मेहनत का फल आज मिला है। इसलिए अब मैं नहीं कहूंगा जिंदगी झंड बा, अब कहूंगा-  जिंदगी बम बम बा! हर-हर महादेव! यही सत्य है थैंक्यू आईफा।'

IIFA 2025 में 'लापता लेडीज' की धूम

इस बार IIFA अवॉर्ड्स में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का जलवा रहा। इसने कुल 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिसमें बेस्ट फिल्म और रवि किशन का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड भी शामिल था।

 



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!