फिल्म निर्माता प्रदीप कुर्बाह मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड, मेघालय के सीएम ने दी 30 लाख की मदद

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Apr, 2025 04:26 PM

filmmaker pradip kurbah got the best director award

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और फिल्म निर्माता प्रदीप कुर्बाह को हाल ही में बड़ा सम्मान मिला है। प्रदीप कुर्बाह ने 47वें मास्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दो बड़े अवॉर्ड्स जीते हैं। उनकी फिल्म 'हा लिंग्खा बेनग' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार...

मुंबई. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और फिल्म निर्माता प्रदीप कुर्बाह को हाल ही में बड़ा सम्मान मिला है। प्रदीप कुर्बाह ने 47वें मास्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दो बड़े अवॉर्ड्स जीते हैं। उनकी फिल्म 'हा लिंग्खा बेनग' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता और कुर्बाह को खुद सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है।


इस बात की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने बताया कि ये पुरस्कार नेटवर्क फॉर प्रमोशन ऑफ एशियन सिनेमा (एनईटीपीएसी) की तरफ से दिए गए। 

PunjabKesari


मुख्यमंत्री ने किया मदद का ऐलान
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने निर्देशक कुर्बाह को इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए कहा कि रूस में कुर्बाह की कामयाबी मेघालय के सभी लोगों के लिए फख्र की बात है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने फिल्म के लिए कुर्बाह को 30 लाख रुपये की मदद दी है।

कुर्बाह ने जाहिर की खुशी
अवॉर्ड हासिल करने के बाद कुर्बाह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी खुशी जाहिर की और लिखा 'मैं अभिभूत, विनम्र और कृतज्ञता से भरा हुआ हूं। 'हा लिंग्खा बेनग' ने 47वें मास्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है। यह कहना कि सपना सच हो गया है, मेरे हिसाब से गलत होगा।' उनका मतलब था कि वह और अच्छी फिल्में बनाएंगे।

कुर्बाह ने इस पुरस्कार को मेघालय के लोगों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, 'सबसे अहम बात यह है कि यह मेघालय, उसके लोगों, उसकी कहानियों और उसकी भावना के लिए है। स्थानीय सिनेमा के प्रति आपका समर्थन ही हमें सपने देखने, जोखिम उठाने और जरूरी कहानियां बताने के लिए प्रेरित करता है। यह पुरस्कार आपका भी है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!