Edited By suman prajapati, Updated: 11 Apr, 2025 05:21 PM

ऑस्कर एकेडमी ने अपने शताब्दी वर्ष को खास बनाने के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। ऑस्कर ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने 100वें वर्ष समारोह में स्टंट डिजाइन को भी शामिल करेगी। हालांकि, पहले इस श्रेणी में स्टंट डिजाइन को पुरस्कार नहीं दिया...
मुंबई. ऑस्कर एकेडमी ने अपने शताब्दी वर्ष को खास बनाने के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। ऑस्कर ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने 100वें वर्ष समारोह में स्टंट डिजाइन को भी शामिल करेगी। हालांकि, पहले इस श्रेणी में स्टंट डिजाइन को पुरस्कार नहीं दिया जाता था। यह पहली बार होगा जब फिल्मों में स्टंट कार्य को आधिकारिक रूप से अकादमी अवॉर्ड के स्तर पर मान्यता मिलेगी। ऐसे में बॉलीवुड डायरेक्टर ने खुले दिल से इस फैसले का स्वागत किया है।
निर्देशक एस.एस. राजामौली ने ऑस्कर एकेडमी के इस फैसले को लेकर कहा कि स्टंट डिज़ाइन हमेशा से सिनेमा की आत्मा रहा है और अब यह ऑस्कर के माध्यम से वह सम्मान पा रहा है, जिसका वह हकदार था।
सबसे खास बात यह रही कि ऑस्कर एकेडमी ने इस नई श्रेणी की घोषणा के लिए जिस पोस्टर का उपयोग किया, उसमें राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का एक्शन सीन भी शामिल किया गया। यह नज़ारा देख कर राजामौली बेहद उत्साहित नज़र आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर इसे शेयर करते हुए लिखा- "स्टंट हमेशा से फिल्मों के जादू का अहम हिस्सा रहे हैं। अब वे ऑस्कर का हिस्सा हैं। यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि एकेडमी ने स्टंट डिज़ाइन में उपलब्धि के लिए एक नया वार्षिक पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की है।"
ऑस्कर एकेडमी के अनुसार, यह नई श्रेणी 2028 से शुरू की जाएगी, और इसमें 2027 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों को नामांकित किया जाएगा। पोस्टर में जिन तीन फिल्मों के एक्शन सीन को दर्शाया गया है, उनमें ‘आरआरआर’ भी प्रमुख रूप से शामिल है, जिससे भारतीय सिनेमा को यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।