Edited By suman prajapati, Updated: 01 Apr, 2025 04:29 PM

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने पिछले साल दिसंबर में अपने पहले बच्चे यानी बेटी का पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ स्वागत किया था, जो अब लगभग 4 महीने की हो गई है। वहीं, हाल ही में अपनी लाडली बिटिया को राधिका पहली बार मातृभूमि मुंबई लेकर आईं। वह अपनी बेटी को मुंबई...
मुंबई. एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने पिछले साल दिसंबर में अपने पहले बच्चे यानी बेटी का पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ स्वागत किया था, जो अब लगभग 4 महीने की हो गई है। वहीं, हाल ही में अपनी लाडली बिटिया को राधिका पहली बार मातृभूमि मुंबई लेकर आईं। वह अपनी बेटी को मुंबई की संस्कृति और यहां के खास अनुभवों से परिचित कराने के लिए काफी उत्साहित हैं।
राधिका आप्टे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपनी बेटी के साथ मुंबई पहुंचते हुए नजर आ रही हैं। राधिका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मातृभूमि पर उतरना। मम्मा ने मुंबई से परिचय कराने के लिए बिल्कुल सही समय चुना।"
राधिका ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें उनके चेहरे पर खुशी और आश्चर्य दोनों झलक रहे थे। तस्वीर में राधिका अपनी बेटी को अपने सीने से चिपकाए हुए हैं। तस्वीर में राधिका ने बेटी का चेहरा तो नहीं दिखाया, लेकिन उसकी नाक और थोड़े से होंठ दिखाई दे रहे हैं,।
काम की बात करें तो राधिका आप्टे को आखिरी बार फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में नजर आई थीं। हालांकि, अब वह अपने परिवार और मातृत्व के साथ अधिक समय बिता रही हैं। वहीं, उनके फैंस को अब उनकी अगली फिल्म का इंतजार है