Edited By suman prajapati, Updated: 23 Mar, 2025 04:01 PM

मनोरंजन जगत से इन दिनों एक के बाद एक खुशखबरियां सामने आ रही हैं। हाल ही में जहां पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है। वहीं, अब जल्द ही सनम बैंड के ड्रमर केशव धनराज और उनकी पत्नी मार्सिया डिसूजा धनराज भी बहुत...
मुंबई. मनोरंजन जगत से इन दिनों एक के बाद एक खुशखबरियां सामने आ रही हैं। हाल ही में जहां पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है। वहीं, अब जल्द ही सनम बैंड के ड्रमर केशव धनराज और उनकी पत्नी मार्सिया डिसूजा धनराज भी बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों घर में नन्हें मेहमान का स्वागत करने को लेकर बेहद खुश है। हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में संगीतकार ने पापा बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
पिता बनने को लेकर केशव धनराज ने मीडिया से बातचीत में कहा,"हम दोनों ही इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह कुछ ऐसा है जिसका हम दोनों ही व्यक्तिगत रूप से काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब जब हम साथ हैं, तो यह एक नई यात्रा की तरह है जिसने सचमुच हमारी दुनिया बदल दी है।"
संगीतकार ने आगे पत्नी के बारे में कहा,"वह अपने आप में बहुत मजबूत इंसान है, उसे बहुत ज्यादा पैंपरिंग की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं उसके लिए जितना हो सके उतना करने की कोशिश करता हूं। उसे जो पसंद है उसमें उसका साथ देता हूं, जैसे कि वह अभी भी काम पर जाती है। वह अभी भी सब कुछ खुद ही संभालती है और उसे बस खाली बैठना पसंद नहीं है। वह हर काम करने में लगी रहती है। जब हम अब शो के लिए जाते हैं, तो मेरे दिमाग में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि मैं कब वापस आऊंगा।"
केशव अपने आने वाले बच्चे में संगीत का स्वाद पहले से ही विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा,"मैं अभी पियानो बजाना सीख रहा हूं और मार्सिया भी अब बजाना सीख रही है। इसलिए, हम शाम को एक साथ मिलते हैं और अपने बच्चे के लिए पियानो का कुछ संगीत बजाते हैं। हम बार-बार वही धुनें दोहरा रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि जब बच्चा पैदा होगा, तो उसे वही संगीत सुनाएंगे जिससे वो शांत रखेगा।"
बता दें, केशव धनराज ने अपने पिता बनने की जानकारी कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बीवी संग करवाए फोटोशूट की तस्वीर शेयर कर लिखा था-बेबी धनराज जल्द ही आ रहा है! ❤️❤️❤️ हम अपने नन्हे बेबी से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।