Edited By Mehak, Updated: 19 Mar, 2025 12:45 PM

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं। अपनी बीमारी के बावजूद वह हिम्मत नहीं हार रही हैं और अपनी जर्नी को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रही हैं। इस मुश्किल वक्त में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल हर कदम पर...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं। अपनी बीमारी के बावजूद वह हिम्मत नहीं हार रही हैं और अपनी जर्नी को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रही हैं। इस मुश्किल वक्त में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं। हाल ही में रॉकी का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिना को लेकर अपना प्यार और फिक्र जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो में उनकी बातें सुनकर हिना खुद को रोक नहीं पाईं और भावुक होकर रोने लगीं।
रॉकी जायसवाल का हिना के लिए प्यार, वीडियो में छलका दर्द
जब से हिना की कीमोथेरेपी शुरू हुई, तब से रॉकी जायसवाल ने उनकी हर तरह से देखभाल की। हिना ने कई बार अपने पोस्ट्स में यह बताया कि रॉकी ने उन्हें हिम्मत दी और जीने की नई राह दिखाई। अब इस वायरल वीडियो में रॉकी कहते नजर आ रहे हैं,
'हिना हमेशा कहती है कि मैं उसे घर जैसा महसूस कराता हूं, लेकिन सच तो ये है कि हिना खुद मेरा घर है। उसके बिना मेरी दुनिया अधूरी है। मेरी सोच, मेरी जिंदगी का हर हिस्सा सिर्फ उसी से जुड़ा हुआ है। हिना से ज्यादा बहादुर इंसान मैंने आज तक नहीं देखा।' रॉकी की यह बातें सुनकर हिना खान भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और उन्हें गले लगाकर 'आई लव यू' कहा।
फैंस ने रॉकी को बताया सच्चा हमसफर
इस वीडियो को देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, 'हिना, तुम बहुत लकी हो कि तुम्हें रॉकी जैसा पार्टनर मिला।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'सच्चा प्यार हो तो ऐसा, तुम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हो।'
फैंस अब हिना खान की जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं और रॉकी की बिना शर्त मोहब्बत की तारीफ कर रहे हैं। हिना भी अपनी हिम्मत और जज्बे से लाखों लोगों को प्रेरित कर रही हैं।