फरदीन खान ने मनाया 'कम्बख्त इश्क' गाने के 24 साल पूरे होने का जश्न, कहा- इसने मेरी जिंदगी को बदल कर रख दिया

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Apr, 2025 02:06 PM

fardeen khan celebrated 24 years of the song kambakht ishq

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने फिल्म प्यार तूने क्या किया के गाने 'कम्बख्त इश्क' के 24 साल पूरे कर लिए हैं। गाने के 24 साल पूरे होने पर एक्टर ने इसका खास जश्न मनाया और एक वीडियो शेयर कर खास नोट भी लिखा है। अब एक्टर का यह पोस्ट खूब देखा जा रहा है।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने फिल्म प्यार तूने क्या किया के गाने 'कम्बख्त इश्क' के 24 साल पूरे कर लिए हैं। गाने के 24 साल पूरे होने पर एक्टर ने इसका खास जश्न मनाया और एक वीडियो शेयर कर खास नोट भी लिखा है। अब एक्टर का यह पोस्ट खूब देखा जा रहा है।

 


फरदीन खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,- 24 साल पहले, प्यार तूने क्या किया के गाने कम्बख्त इश्क ने मेरी जिंदगी को बदल कर रख दिया। यह कितना शानदार सफर रहा। मैं उन सभी का आभारी हूं, जो इसका हिस्सा थे, लेकिन सबसे ज्यादा आप सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इसे सफल बनाया। आप सभी का धन्यवाद और अपना प्यार भेज रहा हूं।

 

बता दें, फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ का गाना ‘कम्बख्त इश्क’ को आशा भोसले, सुखविंदर सिंह और सोनू निगम ने गाया था। इस गाने को संदीप चौटा ने कंपोज किया था और इसके बोल नितिन रायकवार ने लिखे थे। यह गाना फरदीन खान और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!