'मेरा पर्सनल यूनिकॉर्न' पति सिद्धार्थ के बर्थडे पर अदिति राव हैदरी ने लुटाया प्यार,कभी बाहों में भरा तो कभी सीने पर सिर रख दिए पोज

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2025 01:38 PM

aditi rao hydari wishes siddharth as celebrate his 1st birthday after wedding

बॉलीवुड और साउथ के फेमस एक्टर सिद्धार्थ ने 17 अप्रैल को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर हर किसी ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी। वहीं अब एक्टर की वाइफ अदिति राव हैदरी ने भी उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की। सिद्धार्थ के 46वें बर्थडे पर अदिति ने...

मुंबई: बॉलीवुड और साउथ के फेमस एक्टर सिद्धार्थ ने 17 अप्रैल को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर हर किसी ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी। वहीं अब एक्टर की वाइफ अदिति राव हैदरी ने भी उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की।

PunjabKesari

 

सिद्धार्थ के 46वें बर्थडे पर अदिति ने एक या दो नहीं बल्कि पूरी 16 तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।  जिसमें वो अपने पति संग रोमांटिक होती दिखी। इन तस्वीरों में अदिति और सिद्धार्थ अलग-अलग लोकेशन्स पर पोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है।

PunjabKesari


अदिति ने इन तस्वीरों के साथ सिद्धार्थ के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा-'मेरे पर्सनल यूनिकॉर्न को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमेशा के लिए मेरी हंसी, प्यार और मनोरंजन तुम ही हो।'

PunjabKesari

 

अदिति ने आगे लिखा-'मेरा फेवरेट इंसान, प्लेमेट, ट्रैवल बडी, एक्टर, फिल्म मेकर, सिंगर, डांसर, फोटोग्राफर, फूड ऑर्डर किंग, कुक, प्रोडक्शन जीनियस. मैं तुम्हारे साथ कभी बोर नहीं हो सकती. तुम हमेशा खुश रहो, मेरे सबसे बेस्ट सिद्धू।'

PunjabKesari

बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी पहली मुलाकात फिल्म महा समुद्रम के सेट पर हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को कनेक्शन फील होने लगा। सालों तक गुपचुप रिलेशनशिप में रहने के बाद अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च 2024 में  एक-दूसरे से सगाई की थी। सगाई के बाद 16 सितंबर को कपल ने वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में शादी की कसमें खाईं। इतना ही नहीं कपल नवंबर महीने में राजस्थान में दोबारा शादी के बंधन में बंधे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!