Edited By Mehak, Updated: 18 Apr, 2025 06:40 PM

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपने 69वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया में पहला परिचय कराया था। इसके पहले आमिर खान और गौरी स्प्रैट अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक से दूर रखते हुए एक-दूसरे के साथ समय बिताते थे। अब दोनों...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपने 69वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया में पहला परिचय कराया था। इसके पहले आमिर खान और गौरी स्प्रैट अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक से दूर रखते हुए एक-दूसरे के साथ समय बिताते थे। अब दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी पिता की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
यह तस्वीर शिखर धवन की कथित गर्लफ्रेंड सोफी शिने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में आमिर खान ग्रे रंग के कुर्ते और ब्लू जीन्स में नजर आ रहे हैं, जबकि गौरी स्प्रैट व्हाइट कुर्ता और ब्लैक पैंट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
जुनैद खान भी थे साथ
गौरी के ठीक बगल में आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान खड़े हुए हैं, जो मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। जुनैद ने इस मौके पर ब्लैक टी-शर्ट और बेज पैंट पहनी हुई थी। उनके साथ शिखर धवन भी थे, जो पिंक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे। उनके साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शिने भी थीं, जो ब्लैक को-ऑर्ड सेट में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं।
सोफी शिने का इंस्टाग्राम पोस्ट
सोफी शिने ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'खूबसूरत शाम' और इसके साथ व्हाइट हार्ट इमोजी भी लगाया। शिखर धवन ने भी इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए रेड हार्ट इमोजी डाले थे।
आमिर खान और गौरी स्प्रैट का रिलेशन
बता दें कि आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। इससे पहले उन्होंने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में यह खुलासा किया था कि वह करीब डेढ़ साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। आमिर ने यह भी बताया था कि वह गौरी को 25 साल से जानते हैं, और अब दोनों का रिश्ता एक कदम आगे बढ़ चुका है।