Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Apr, 2025 03:25 PM

किंग खान यानि शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मन्नत में रहते हैं। वही मन्नत जिसकी कीमत 200 करोड़ है लेकिन हाल-फिलहाल में शाहरुख ने मन्नत छोड़ दिया है। शाहरुख मन्नत छोड़कर मुंबई के पाली हिल हिलाके में मौजूद एक बहुमंजिला बिल्डिंग में शिफ्ट होने वाले...
मुंबई: किंग खान यानि शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मन्नत में रहते हैं। वही मन्नत जिसकी कीमत 200 करोड़ है लेकिन हाल-फिलहाल में शाहरुख ने मन्नत छोड़ दिया है। शाहरुख मन्नत छोड़कर मुंबई के पाली हिल हिलाके में मौजूद एक बहुमंजिला बिल्डिंग में शिफ्ट होने वाले हैं, जिसमें उन्होंने 4 फ्लोर रेंट पर लिए हैं।
खबरों की मानें तो किंग खान हर साल नए घर के लिए 1.38 करोड़ किराया भरेंगे।वहीं अब किंग खान के नए घर की तस्वीरें सामने आईं हैं।आइए आपको दिखाते हैं कि मन्नत छोड़ने के बाद किंग खान किस घर में अपनी दुनिया बसाएंगे...

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पेड़ की झाड़ियों के पीछे एक ऊंची इमारत नजर आ रही है। ये इमारत बहुत बड़ी है। इसी में शाहरुख खान ने अपार्टमेंट लिया है।

बता दें कि शाहरुख खान के नए बंगले मन्नत में रिनोवेशन का काम चलने वाला है। खबरें हैं कि किंग खान के इस बंगले के ऊपर एक-दो मंजिल और बढ़ाई जाएंगी, जिस कारण किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ नई जगह शिफ्ट हो रहे हैं।