सलमान खान को मारने की धमकी देने वाला संदिग्ध मुंबई पुलिस ने दबोचा, अब Y+ श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे भाईजान

Edited By Mehak, Updated: 15 Apr, 2025 11:15 AM

mumbai police arrested the suspect who threatened to kill salman khan

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार ये धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई। धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार ये धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई। धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है।

धमकी में क्या कहा गया?

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने व्हाट्सएप पर यह धमकी दी कि वह सलमान खान को उनके घर में घुसकर मार देगा और उनकी गाड़ी में बम लगाकर उड़ा देगा। इस धमकी के बाद पुलिस और एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं।

गुजरात के युवक से जुड़ा मामला

जांच के दौरान पुलिस को जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था, उसे ट्रेस किया। पता चला कि यह नंबर गुजरात के वडोदरा जिले के एक गांव से जुड़ा है। ट्रेसिंग के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि यह नंबर एक 26 साल के एक लड़के का है।

पुलिस ने क्या कदम उठाए?

वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज भी चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है और इस हफ्ते उसे वर्ली पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा गया है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। खासकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें लगातार धमकी दी जाती रही है। ये गैंग 1998 के काले हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान को हमेशा से निशाना बनाता रहा है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसमें हमेशा सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहते हैं।

 धमकियों के बीच सलमान ने क्या कहा?

हाल ही में सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान इन धमकियों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, 'सब कुछ ऊपर वाले के हाथ में है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जियेंगे।' उनके इस बयान से साफ है कि वो इन धमकियों से डरते नहीं हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!