मुंबई पुलिस के साइबर सुरक्षा अभियान का चेहरा बने आयुष्मान खुराना, ऑनलाइन धोखाधड़ी से लोगों को करेंगे जागरूक

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Apr, 2025 02:34 PM

ayushmann becomes face of mumbai police s cyber security campaign

. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना आज इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और सम्मानित सितारों में शुमार हैं। वह हमेशा अपनी एक्टिंग और नेक पहलों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर उन्होंने सराहनीय पहल की है, जिसमें वे मुंबई पुलिस...

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना आज इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और सम्मानित सितारों में शुमार हैं। वह हमेशा अपनी एक्टिंग और नेक पहलों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर उन्होंने सराहनीय पहल की है, जिसमें वे मुंबई पुलिस के साथ मिलकर साइबर क्राइम के खिलाफ जनजागरूकता फैलाएंगे।

 

गुरुवार को आयुष्मान ने सोशल मीडिया और एक वीडियो के माध्यम से बताया कि वे मुंबई पुलिस के साइबर सुरक्षा अभियान का चेहरा बने हैं। इस पहल का उद्देश्य लोगों, विशेष रूप से ऐसे वर्ग को जागरूक करना है जो साइबर ठगों की चालाकियों से अनजान रहते हैं और आसानी से उनके जाल में फंस जाते हैं।

इस अभियान के अंतर्गत एक खास वीडियो जारी किया गया है जिसमें आयुष्मान खुराना ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। वीडियो में वह कहते हैं कि कैसे ठग फर्जी कॉल्स, फिशिंग ईमेल्स और नकली वेबसाइट्स के जरिए आम लोगों को निशाना बनाते हैं।


इस जागरूकता मुहिम का हिस्सा बनने पर आयुष्मान ने खुशी जताते हुए कहा: "आज के दौर में साइबर सुरक्षा उतनी ही जरूरी हो गई है जितनी शारीरिक सुरक्षा। इंटरनेट का इस्तेमाल जितना बढ़ा है, उतनी ही तेजी से साइबर अपराध भी बढ़े हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें और दूसरों को भी सतर्क करें।"

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई पुलिस के साथ काम करना उनके लिए एक गर्व की बात है, क्योंकि पुलिस न केवल हमारे शहर को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाती है, बल्कि अब वह लोगों की डिजिटल सुरक्षा की दिशा में भी गंभीरता से काम कर रही है।

 
आयुष्मान की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना इन दिनों दो बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं। पहली फिल्म है ‘थामा’, जो एक हॉरर-कॉमेडी है और इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। वहीं दूसरी फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें वे सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!