Edited By Mehak, Updated: 11 Apr, 2025 06:01 PM

कुछ समय पहले मशहूर सिंगर उदित नारायण एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए थे, जिसमें वे एक महिला फैन को स्टेज पर किस करते नजर आए थे। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। अब इस मामले पर सिंगर अभिजीत...
बाॅलीवुड तड़का : कुछ समय पहले मशहूर सिंगर उदित नारायण एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए थे, जिसमें वे एक महिला फैन को स्टेज पर किस करते नजर आए थे। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। अब इस मामले पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अभिजीत भट्टाचार्य ने महिला फैन को ठहराया जिम्मेदार
एक इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि यह पूरी घटना महिला फैन की वजह से हुई। उन्होंने बताया, 'हो सकता है कि उदित जी महिला के गाल पर किस करने जा रहे हों, लेकिन महिला ने अचानक चेहरा घुमा लिया और किस होंठों पर चला गया। इसमें गलती महिला की थी, क्योंकि उसने चेहरा घुमा दिया।'
'उदित जी मासूम नहीं हैं, लेकिन उन्हें फर्क नहीं पता' – अभिजीत
अभिजीत ने ये भी कहा कि उदित नारायण को किस, हग और स्मूच में फर्क नहीं पता। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें मासूम नहीं कहूंगा। वो स्टेज पर थे और नीचे से महिलाएं लाइन में लगी थीं। हर कोई मिलने आ रहा था, गाल पर किस कर रहा था, तो उन्हें लगा ये नॉर्मल है। बहुत से लोग जब गले मिलते हैं, तो गाल पर चूमते हैं। उन्हें आज भी नहीं पता कि हग और स्मूच में क्या अंतर होता है।'
वेलेंटाइन डे की जानकारी का किस्सा भी साझा किया
इंटरव्यू में जब अभिजीत से पूछा गया कि 12 साल के बच्चे भी किस और स्मूच में फर्क समझते हैं, तो इस पर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी का एक किस्सा शेयर किया। अभिजीत ने बताया, 'जब तक मैं अपनी पत्नी से नहीं मिला था, मुझे वेलेंटाइन डे के बारे में कुछ नहीं पता था। मैं पहली बार उनसे 14 फरवरी को मिला और मरीन ड्राइव गया। तब उन्होंने बताया कि आज वेलेंटाइन डे है। उस वक्त मेरी उम्र 26-27 साल थी और मुझे इसका मतलब भी नहीं पता था।'