'तू सिर्फ मेरा महबूब मैं तेरी महबूबा', बॉलीवुड डेब्यू से पहले मशहूर गाने पर थिरकती नजर आई मोनालिसा

Edited By Mehak, Updated: 11 Apr, 2025 12:50 PM

monalisa seen dancing on famous song before bollywood debut

'महाकुंभ’ में अपने किरदार से पहचान बनाने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में हैं। कुछ समय पहले डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म 'The Diary Of Manipur' में कास्ट किया था। फिल्म के लिए मोनालिसा ने एक्टिंग और कैमरा फेसिंग की...

बाॅलीवुड तड़का : 'महाकुंभ’ में अपने किरदार से पहचान बनाने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में हैं। कुछ समय पहले डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म 'The Diary Of Manipur' में कास्ट किया था। फिल्म के लिए मोनालिसा ने एक्टिंग और कैमरा फेसिंग की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन इसी बीच डायरेक्टर सनोज मिश्रा एक रेप केस में गिरफ्तार हो गए और फिल्म की शूटिंग रुक गई। 

फिल्म रुकी, लेकिन मोनालिसा का जज़्बा नहीं

फिल्म बंद होने के बाद भी मोनालिसा ने हार नहीं मानी। उन्होंने एक्टिंग सीखना जारी रखा और अब क्लासिकल डांस की भी ट्रेनिंग ले रही हैं। उनका मानना है कि एक कलाकार को हर चुनौती का सामना करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं मोनालिसा

मोनालिसा सोशल मीडिया, खासतौर पर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने तीन नई रील्स शेयर कीं, जिनमें उनका बदला हुआ अंदाज़ देखने को मिला। वीडियो में वह साड़ी पहनकर, मेकअप किए हुए और खूबसूरत एक्सप्रेशन्स के साथ बॉलीवुड गानों पर लिपसिंग करती नजर आईं।

उन्होंने 'तेरे होंठों पर अपनी मुस्कान रख दूं' और 'तू सिर्फ मेरा महबूब मैं तेरी महबूबा' जैसे रोमांटिक गानों पर शानदार एक्सप्रेशन दिए, जिससे साफ दिखा कि वह खुद को कैमरे के लिए तैयार कर रही हैं।

लोगों का कहना– बॉलीवुड में आने की कर रही कोशिश

मोनालिसा की इन वीडियो को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि वह अब भी फिल्मों में एंट्री की तैयारी कर रही हैं। लोगों को उनका नया लुक और आत्मविश्वास काफी पसंद आ रहा है।

डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर किया था भरोसा

फिल्म बंद होने के बाद भी मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर भरोसा है। उन्होंने कहा था, 'वो मेरे घर भी आए थे, काफी अच्छे इंसान हैं। उन्होंने मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं किया।'

इस बयान से साफ है कि मोनालिसा नकारात्मक खबरों से घबराने वाली नहीं हैं, बल्कि अपने सपनों को पूरा करने में लगी हुई हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!