Edited By suman prajapati, Updated: 08 Apr, 2025 11:57 AM

टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर धीरज धूपर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। 'ससुराल सिमर का', 'कुंडली भाग्य' और 'रब से है दुआ' जैसे हिट शो का हिस्सा रहे धीरज अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, धीरज बॉलीवुड में नहीं...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर धीरज धूपर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। 'ससुराल सिमर का', 'कुंडली भाग्य' और 'रब से है दुआ' जैसे हिट शो का हिस्सा रहे धीरज अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, धीरज बॉलीवुड में नहीं बल्कि साउथ सिनेमा, खासकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करेंगे।
धीरज धूपर की पहली फिल्म का नाम ‘कलावरम’ है और इसके जरिए वह तेलुगू सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में धीरज धूपर ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा- "टेलीविजन मेरा हमेशा से पहला प्यार रहेगा। इस माध्यम ने मुझे सफलता और पहचान दिलाई है। हालांकि, अब जब मुझे फिल्मों में काम करने का मौका मिला है, तो मैं इसे पूरी तरह से एंजॉय कर रहा हूं।"
टेलीविजन और साउथ सिनेमा में काम करने की चाहत
धीरज ने बताया कि वह हमेशा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे, लेकिन टेलीविजन के व्यस्त शेड्यूल के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, "जैसा कि सभी जानते हैं, टेलीविजन में काम करना काफी डिमांडिंग होता है, जिसमें सप्ताह में छह से सात दिन शूटिंग करनी पड़ती है। इसके कारण मैं पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रख सका। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है और मुझे इस मौके का पूरा लाभ उठाना चाहिए।"

एक्टर ने यह भी कहा कि वह हमेशा से मनोरंजन के विभिन्न माध्यमों में काम करना चाहते थे, चाहे वह ओटीटी हो, टेलीविजन हो, या फिल्में। "अब जब मुझे इन सभी प्लेटफार्मों के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ने का मौका मिल रहा है, तो मैं इसका पूरा आनंद ले रहा हूं।"
‘कलावरम’ में खलनायक की भूमिका
धीरज ने यह भी बताया कि फिल्म ‘कलावरम’ में उनका किरदार काफी दिलचस्प होगा। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से टॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन कई प्रतिबद्धताओं के कारण पहले इसे एक्सप्लोर नहीं कर पाया। अब जब यह अवसर आया, तो मैंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया। मुझे इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने का मौका मिला है, और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं।"
शूटिंग की शुरुआत
धीरज ने पिछले महीने ही हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में अपनी तेलुगू फिल्म ‘कलावरम’ की शूटिंग शुरू की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिनमें वह शूटिंग के दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे।