Edited By suman prajapati, Updated: 23 May, 2025 02:23 PM

फ्रांस में आयोजित 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा दिखा चुके हैं। वहीं, अब बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना आलिया भट्ट कान्स के रेड कार्पेट पर अपना...
मुंबई. फ्रांस में आयोजित 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा दिखा चुके हैं। वहीं, अब बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना आलिया भट्ट कान्स के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक्ट्रेस ने कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बनने से मना कर दिया है, लेकिन अब उन्होंने इन सब अफवाहों पर विराम लगा दिया है
हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आलिया भट्ट का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फ्रांस के लिए रवाना होती नजर आ रही हैं। आलिया कान्स 2025 में डेब्यू करने के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा जा रही थीं। ऐसे में फैंस उनके कान्स डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर आलिया का बेहद स्टाइलिश लुक देखने को मिला। चेहरे पर ब्लैक चश्मा लगाए, खुले बालों में मिसेज कपूर का अंदाज देखते ही बना।
बता दें, इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि आलिया भट्ट भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत नहीं करेंगी। एक सूत्र ने बताया था कि आलिया भट्ट कान्स 2025 में डेब्यू करना चाहती थीं लेकिन वह तनाव की स्थिति में देश के साथ एकजुटता दिखाना चाहती हैं। हालांकि, अब आलिया ने इस सब खबरों पर विराम लगा दिया है।