Edited By Mehak, Updated: 06 Apr, 2025 01:29 PM

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने अपने फैंस को एक मजेदार सरप्राइज दिया। दोनों ने एक इंस्टाग्राम रील के जरिए पंजाबी ढोल की धुन पर भांगड़ा किया और सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील...
बाॅलीवुड तड़का : पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने अपने फैंस को एक मजेदार सरप्राइज दिया। दोनों ने एक इंस्टाग्राम रील के जरिए पंजाबी ढोल की धुन पर भांगड़ा किया और सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया।
दिलजीत की इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें विल स्मिथ पंजाबी ढोल की बीट्स पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, 'पंजाबी आ गए ओए! लिविंग लीजेंड विल स्मिथ के साथ। किंग विल स्मिथ को भांगड़ा करते देखना प्रेरणादायक है।'
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'पंजाबी सच में आ गए ओए!' वहीं एक और यूज़र ने लिखा, 'अब बस एक शानदार फिल्म साथ में कर लो!' जबकि एक अन्य ने कहा, 'ये तो बिल्कुल अप्रत्याशित था!'
दिलजीत दोसांझ की फिल्में
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ (2024) में नीरू बाजवा के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा, ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी परफॉर्मेंस को भी सराहा गया। यह फिल्म एक बायोपिक थी।
विल स्मिथ की आखिरी फिल्म
वहीं, विल स्मिथ को आखिरी बार ‘बैड बॉयज: राइड ऑर डाई’ (2024) में देखा गया था। यह एक कॉमेडी एक्शन फिल्म थी, जिसमें उनके साथ मार्टिन लॉरेंस भी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार हिट रही थी।
क्या दिलजीत और विल स्मिथ करेंगे साथ में फिल्म?
इस वायरल रील के बाद, फैंस को उम्मीद है कि शायद दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ आने वाले समय में किसी फिल्म या म्यूजिक प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आएं। दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड के बेहतरीन कलाकार हैं, ऐसे में उनका एक साथ काम करना फैंस के लिए एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है।