शिवभक्त बनीं नजर आई तमन्ना भाटिया, बुरी शक्तियों से मुकाबला करती दिखी एक्ट्रेस, देखें वीडियो

Edited By Mehak, Updated: 09 Apr, 2025 12:36 PM

tamannaah bhatia was seen as a shiva devotee

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जल्द ही अपनी सुपरनैचुरल फिल्म 'ओडेला 2' में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर पहले फरवरी में महाकुंभ मेले के...

बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जल्द ही अपनी सुपरनैचुरल फिल्म 'ओडेला 2' में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर पहले फरवरी में महाकुंभ मेले के दौरान जारी किया गया था।

तमन्ना इस फिल्म में एक शिव भक्त का किरदार निभा रही हैं, जो बुराई से लड़कर अच्छाई की जीत सुनिश्चित करती हैं। फिल्म का ट्रेलर शुरू होता है, जिसमें लोग किसी अनजान और अलौकिक चीज से डरते हुए नजर आते हैं। लोग मर रहे होते हैं और पुलिस को यह लगता है कि इसमें कोई और शामिल है। गांववाले मानते हैं कि यह सब कुछ एक सुपरनैचुरल शक्ति के कारण हो रहा है। लेकिन तमन्ना इस बुरी शक्ति से मुकाबला करते हुए दिखाई देती हैं।

'ओडेला 2' साल 2022 में आई तेलुगु फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है। फिल्म में तमन्ना के साथ हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन सिम्हा, सुरेंद्र रेड्डी, नागा महेश, वुवा, वामशी, भूपाल, गगन विहारी और पूजा रेड्डी भी नजर आएंगे।

फिल्म के टीजर की लॉन्चिंग के दौरान, जब महाकुंभ मेले में इसे जारी किया गया था, तब तमन्ना ने एक बातचीत को दौरान कहा, 'मुझे इस जीवन में ऐसा एक मौका मिला है, जहां बहुत सारे लोग एक साथ आकर इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि हम सभी खुश रहना चाहते हैं और अपने दुखों से मुक्त होना चाहते हैं। मुझे बहुत अच्छा लगा कि हम सभी एक साथ आए और यह काम किया। यह लोगों की भक्ति और आस्था का ही परिणाम है कि हम इस बड़े काम को अंजाम देने में सक्षम हो पाए हैं।'

फिल्म के ट्रेलर और तमन्ना के किरदार को लेकर फैंस में भारी उत्साह है, और अब सभी को 17 अप्रैल का इंतजार हैं, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!