Edited By suman prajapati, Updated: 01 Sep, 2025 05:49 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर मंदिरों में दर्शन करती हैं और भगवान का आशीर्वाद लेती हैं। इस बार वह वाराणसी (बनारस) के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सारा ने अपने सोशल...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर मंदिरों में दर्शन करती हैं और भगवान का आशीर्वाद लेती हैं। इस बार वह वाराणसी (बनारस) के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीरों में सारा अली खान व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आ रही हैं। उनके माथे पर तिलक और चंदन भी लगा हुआ है। मंदिर परिसर में वह कभी सोलो तो कभी करीबियोंं के साथ पोज दे रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर कर सारा ने कैप्शन में लिखा: "जय काशी विश्वनाथ। हर हर महादेव।"

गंगा आरती में भी लिया हिस्सा
सारा ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह गंगा आरती में शामिल होती नजर आ रही हैं। वीडियो में पुजारी मंत्रोच्चार और शंखनाद करते दिख रहे हैं। आरती के दौरान सारा बेहद शांत और श्रद्धा के मूड में दिखीं। सारा के इस पोस्ट पर उनके फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' में नजर आएंगी। इससे पहले वह 'मेट्रो... इन दिनों' में दिखाई दी थीं। हाल ही में इस फिल्म की प्रयागराज में शूटिंग के दौरान मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और तीन पर केस दर्ज किया गया है।