न्यासा नहीं करेगी बॉलीवुड में डेब्यू..काजोल ने खुद किया कन्फर्म, कहा- यह बेटी का खुद का फैसला है

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Apr, 2025 02:52 PM

nysa devgn will not make her bollywood debut  kajol confirmed

बॉलीवुड के फेमस कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने भले ही अभी तक फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वो किसी हाई-फैशन इवेंट में नजर आती हैं, तो कभी दोस्तों के साथ पार्टी करते...

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने भले ही अभी तक फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वो किसी हाई-फैशन इवेंट में नजर आती हैं, तो कभी दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इसी बीच न्यासा की मां काजोल ने उनके बॉलीवुड में डेब्यू पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, हाल ही में काजोल एक मीडिया इवेंट का हिस्सा बनीं, जहां उनसे न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया। काजोल ने बिना झिझके जवाब देते हुए कहा: "नहीं, फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। वो अब 22 साल की हो चुकी है और उसने खुद यह फैसला लिया है कि वह अभी फिल्मों में नहीं आना चाहती।" उनकी यह प्रतिक्रिया सुनकर न्यासा के फैंस काफी हैरान रह गए।  


 
इवेंट के दौरान काजोल से यह भी पूछा गया कि अगर कोई युवा एक्टर या एक्ट्रेस इंडस्ट्री में करियर शुरू करना चाहे, तो वह उन्हें क्या सलाह देंगी?

इस पर काजोल ने बेहद सटीक बात कही-"हर किसी से सलाह मत लेना। क्योंकि जैसे ही आप पूछते हो – ‘क्या करना चाहिए?’, आपको सौ अलग-अलग राय मिलने लगती हैं। कोई कहेगा नाक बदलो, कोई बालों का रंग बदलने की बात करेगा। ये सब इंसान को और भी ज़्यादा भ्रमित कर देता है। सबसे ज़रूरी है कि आप खुद पर भरोसा रखें और अपनी पहचान खुद बनाएं।"

वर्कफ्रंट पर काजोल  
काजोल की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही ‘मां’ नाम की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसे विशाल फुरिया निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म एक माइथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है, जिसमें काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है। फिल्म का पहला लुक मार्च में सामने आया था, जिसमें काजोल एक गहरी और शक्तिशाली भूमिका में नजर आईं थीं। फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!