चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है- भजन गाते-गाते सिंगर को सचमुच आ गया भगवान का बुलावा, स्टेज पर ही हो गई मौत

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Apr, 2025 05:46 PM

singer died on stage singing bhajan chalo bulawa aaya hai

देश में इन दिनों नवरात्रों की धूम मची हुई है। लोग मंदिरों और घरों में भजन-कीर्तन कर माता रानी को प्रसन्न करने में जुटे हैं। इसी बीच नवरात्रि कार्यक्रम में मां का भजन गा रहे सिंगर को लेकर चौकाने वाली खबर सामने आई है। सहरानपुर में हो रहे नवरात्रि...

मुंबई. देश में इन दिनों नवरात्रों की धूम मची हुई है। लोग मंदिरों और घरों में भजन-कीर्तन कर माता रानी को प्रसन्न करने में जुटे हैं। इसी बीच नवरात्रि कार्यक्रम में मां का भजन गा रहे सिंगर को लेकर चौकाने वाली खबर सामने आई है। सहरानपुर में हो रहे नवरात्रि कार्यक्रम में भजन गा रहे गायक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

 

नवरात्र का समय है और कई जगह जगराता किया जा रहा है. कई मंदिरों में गायकों को बुलाकर श्रद्धालुओं के लिए भजन नाईट का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे ही एक भजन रात्रि में अचानक ही हंगामा मच गया. सहरानपुर में हो रहे नवरात्री कार्यक्रम में गा रहे गायक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. भजन गाते-गाते गायक स्टेज पर गिर गया था. उसके हाथ-पैर ठंडे पड़ गए. डॉक्टर के पास जाते-जाते तक गायक की मौत हो गई.

मामला यूपी के सहारनपुर का है, जहां पर हरीश मासटा (60 साल) नाम का सिंगर स्टेज पर चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन गा रहा था, तभी वह गाते-गात  पीछे की तरफ गिर गए। जब मंडली के सदस्यों ने सिंगर को उठाया, तो सबके हाथ-पैर ठंडे पड़ गए। हरीश को डॉक्टर के पास ले जाने तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


बताया जा रहा है कि सिंगर को न कोई न तो कोई बीमारी थी ना ही किसी तरह की परेशानी थी। ऐसे में इसे भी साइलेंट हार्ट अटैक का मामला बताया जा रहा है।

माता रानी का गुणगान करते हुए हुई सिंगर की मौत ने लोगों को सदमे में डाल दिया है। माता रानी के पास बुलावे के गीत गाते-गाते सच में हरीश को बुलावा आ जाएगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।
बता दें, हरीश को भजन गाने का शौक था। वो कई भजन कंपनियों का हिस्सा रह चुके थे। हरीश के परिवार में उनके दो बेटे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!