'₹4.52 करोड़ का हुआ नुकसान'ऑर्गनाइजर्स का नेहा कक्कड़ पर पलटवार, होटल में सिगरेट पी रही थीं सिंगर लगा बैन

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 11:12 AM

organisers hits back neha kakkar claim 4 52 crore loss ban hotel due smoking

सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में बीते दिनों कॉन्सर्ट था जहां वह तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। स्टेज पर आते ही फैंस से माफी मांगते हुए नेहा रोने लगी थीं, जिसके बाद लोगों ने उनको 'नौटंकी' कहा था। उनको वापस जाने के लिए कहा था। फिर भाई टोनी कक्कड़ ने इस...


मुंबई: सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में बीते दिनों कॉन्सर्ट था जहां वह तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। स्टेज पर आते ही फैंस से माफी मांगते हुए नेहा रोने लगी थीं, जिसके बाद लोगों ने उनको 'नौटंकी' कहा था।  उनको वापस जाने के लिए कहा था। फिर भाई टोनी कक्कड़ ने इस लेटलतीफी का कारण बताया था लेकिन जब बात उससे भी नहीं बनी तो नेहा ने खुद शो के ऑर्गनाइजर्स बीट्स प्रोडक्शन को बकाया पैसा न देने और मिसमैनेजमेंट के लिए दोषी ठहराया। वहीं अब आयोजकों ने नेहा पर पलटवार किया।

PunjabKesari

कंपनी ने अपनी तरफ से जो भी खर्चा किया, उसका बिल शेयर किया है और बताया है कि सिंगर के अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उन्हें अब मार्गरेट कोर्ट एरिना में किसी भी तरह का शो करने से रोक दिया गया। कंपनी ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें ऑर्गनाइजर्स को नेहा के मेलबर्न और सिडनी कॉन्सर्ट से लगभग 529,000 डॉलर (4.52 करोड़) का नुकसान हुआ है।

PunjabKesari

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद के बाद दावा किया था कि बीट्स प्रोडक्शन ने उन्हें और उनके क्रू को कार, खाना और रहने की कोई सुविधा नहीं दी थी। इस पर ऑर्गनाइजर्स ने जो बिल शेयर किया है, उससे कुछ और ही कहानी पता चलती है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक मेलबर्न शो के वेन्यू और प्रोडक्शन पर $300,000 (25,661,386.35 रुपए) खर्च किए गए। नेहा और उनके क्रू के लिए खाने और रहने पर $8000 (684,303.64 रुपए) और उनकी आने पर $75,000 (6,415,346.59 रुपए) खर्च किए गए।

एक वीडियो में नेहा अपने फैंस से एयरपोर्ट पर मिलती हुई और कथित तौर पर कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर्स की तरफ से दी गई कार में बैठने से पहले उनके साथ तस्वीरें क्लिक करती हुई दिखाई देती हैं। इसके अलावा बीट्स प्रोडक्शन के अनुसार उन्होंने मेलबर्न और सिडनी में नेहा के शो के लिए उन्हें मोटी रकम दी है जबकि सिंगर ने आरोप लगाया है कि उन्हें मेलबर्न शो के लिए अभी तक उनका बकाया नहीं मिला है।

प्रोडक्शन कंपनी ने यह भी दावा किया कि सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में क्राउन टावर्स ने उन पर बैन लगा दिया है क्योंकि एक होटल में आर्टिस्ट्स उस कमरे में स्मोकिंग कर रहे थे जो उन कलाकारों के लिए था जो धूम्रपान नहीं करते। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!