Edited By Mehak, Updated: 02 Apr, 2025 02:08 PM

इन दिनों सोशल मीडिया पर घिबली ट्रेंड का फीवर देखने को मिल रहा है। यह ट्रेंड स्टूडियो घिबली के AI टूल की मदद से कोई भी तस्वीर फेमस स्टूडियो की आर्ट स्टाइल में बदल जाती है, जिससे आम लोग और सेलिब्रिटी अपनी तस्वीरों को इस स्टाइल में बदलकर शेयर कर रहे...
बाॅलीवुड तड़का : इन दिनों सोशल मीडिया पर घिबली ट्रेंड का फीवर देखने को मिल रहा है। यह ट्रेंड स्टूडियो घिबली के AI टूल की मदद से कोई भी तस्वीर फेमस स्टूडियो की आर्ट स्टाइल में बदल जाती है, जिससे आम लोग और सेलिब्रिटी अपनी तस्वीरों को इस स्टाइल में बदलकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, इस ट्रेंड के बीच 'इंडियन आइडल 15' के जज और मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने इसे लेकर अपनी आपत्ति जताई है और लोगों से इस ट्रेंड को फॉलो न करने की अपील की है।
विशाल ददलानी ने क्या कहा?
विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए घिबली ट्रेंड की आलोचना की। उन्होंने इसे ‘AI प्लेगियरिज़ेशन’ (कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा साहित्यिक चोरी) बताया। विशाल ने लिखा, 'माफ कीजिए, मैं स्टूडियो घिबली स्टाइल में कोई भी फोटो शेयर नहीं करूंगा, जो आपने AI के जरिए बनाई है। मैं किसी आर्टिस्ट की जिंदगी भर की मेहनत को AI के जरिए चोरी करने को समर्थन नहीं दे सकता।'
AI के पर्यावरण पर प्रभाव पर भी बोले विशाल
विशाल ने अपनी पोस्ट में AI द्वारा बनाई गई तस्वीरों के पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा, 'ये बताने की जरूरत नहीं है कि ये तस्वीरें पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाती हैं। कृपया और तस्वीरें न बनाएं। धन्यवाद।' साथ ही, उन्होंने अपने फैंस से यह भी अनुरोध किया कि वे उन्हें घिबली स्टाइल में बनी तस्वीरों में टैग न करें।
घिबली ट्रेंड और सेलेब्स
हाल के दिनों में, अमिताभ बच्चन से लेकर रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा जैसे बड़े स्टार्स भी घिबली ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। हालांकि, विशाल ददलानी इस ट्रेंड के खिलाफ अपने विचार रखने वाले कुछ सेलेब्स में से एक हैं।
विशाल ददलानी की भूमिका 'इंडियन आइडल 15' में
विशाल ददलानी फिलहाल सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के जज के रूप में नजर आ रहे हैं, जहां उनके साथ श्रेया घोषाल और रैपर बादशाह भी हैं। विशाल हमेशा से अपने विचारों को बेबाक तरीके से व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं, और इस बार भी उन्होंने अपनी राय खुलकर रखी है।