घुटने में फ्रैक्चर के बाद भी शूटिंग करता रहा ये एक्टर, तस्वीर शेयर कर बोले- जितनी मुश्किलें आईं, उतना मजबूत बना

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Mar, 2025 02:03 PM

actor randeep hooda kept shooting even after a knee fracture

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन घुड़सवारी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर ने तीन साल की लंबी रिकवरी के बाद एक बार फिर सैडल पर लौटकर घुड़सवारी शुरू कर दी है। इसी बीच उन्होंने शनिवार को अपनी फिल्म...

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन घुड़सवारी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर ने तीन साल की लंबी रिकवरी के बाद एक बार फिर सैडल पर लौटकर घुड़सवारी शुरू कर दी है। इसी बीच उन्होंने शनिवार को अपनी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की पहली वर्षगांठ के मौके पर अपने सफर को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया और बताया कि वह फिल्म के लिए घुड़सवारी के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके साथ ही एक्टर ने उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया।

रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से कुछ तस्वीरों में उनके घुटने पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में वह अस्पताल के स्ट्रेचर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ अन्य तस्वीरें फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की झलकियां दिखाती हैं। 

 

इन तस्वीरों के साथ रणदीप ने कैप्शन में लिखा- "घुटने में फ्रैक्चर के साथ शूटिंग करने का शारीरिक दर्द, इमोशनल उतार-चढ़ाव और वजन घटाने की कठिन यात्रा—इन सभी ने इस अनुभव को और खास बना दिया। लेकिन इस सफर को यादगार बनाने वाली सबसे बड़ी चीज थी मेरे दोस्तों, कलाकारों और क्रू का अपार प्यार और समर्थन। ये वही लोग थे, जो मेरे साथ तब भी खड़े रहे, जब मैं एक ‘भूखा’ निर्देशक था।"

उन्होंने आगे कहा,"यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं थी, बल्कि मेरे लिए जीवन बदलने वाली यात्रा थी। इस सफर में जितनी मुश्किलें आईं, उन्होंने मुझे उतना ही मजबूत बनाया।"
अपनी रिकवरी और संघर्ष के सफर को याद करते हुए रणदीप ने कहा, "जैसे जिंदगी में, वैसे ही घुड़सवारी में भी, चाहे कितनी भी रुकावटें और गिरावटें आएं, आपको दोबारा सैडल में लौटना ही पड़ता है।" 


फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर रणदीप हुड्डा के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म में उन्होंने न केवल मुख्य भूमिका निभाई, बल्कि इसे निर्देशित भी किया। वीर सावरकर की भूमिका के लिए रणदीप ने जबरदस्त शारीरिक बदलाव किया और अपना वजन काफी कम किया। वजन घटाने की वजह से उनका शरीर कमजोर हो गया था, जिसके चलते एक दिन घुड़सवारी के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे में उनके घुटने के लिगामेंट्स फट गए और फ्रैक्चर हो गया, जिसके कारण उन्हें सर्जरी और महीनों तक रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ा। इसके बावजूद, रणदीप ने हार नहीं मानी और शूटिंग जारी रखी।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!